डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में बॉलीवुड और टॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स को लीड रोल में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर NTR, इस फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की कास्ट ने एक-दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. इस दौरान आलिया ने अपने दोनों को-स्टार्स के खिलाफ शिकायत की, जिसका उन्हें जवाब भी मिला.
आलिया ने कहा कि राम चरण सेट पर बहुत मुश्किल से उनसे बात करते थे. इसपर राम चरण ने क्यूट सा जवाब दिया- 'मुझे शर्म आती थी क्योंकि आप इतनी खूबसूरत हैं.' राम चरण के इस स्मार्ट आंसर के बाद भला आलिया भी क्या कहतीं. फिल्म में आलिया सीता के किरदार में हैं जो कि अल्लूरी सीता राम राजू (राम चरण) की लव इंट्रेस्ट बनी हैं.
बिकिनी में Ileana D'Cruz का सिजलिंग लुक, बीच पर सनबाथ लेती आईं नजर
सेट पर एक-दूसरे की टांग खिंचते थे राम चरण और जूनियर NTR
राम चरण की शिकायत एक तरफ पर आलिया को सेट पर काम करने में मजा बहुत आया. उन्होंने आगे कहा 'जब हम RRR के सेट पर थे, तब राम चरण और जूनियर एनटीआर बैठकर तेलुगू में बात करते रहते थे. मैं उन्हें एक-दूसरे की टांग खिंचते देखती थीं और वे मेरी मौजूदगी इग्नोर करते थे.'
एक साल से तेलुगू सीख रहीं आलिया
आलिया ने भी फिल्म शूटिंग के इस पूरे समय में अच्छी तेलुगू सीख ली है. कॉन्फ्रेंस में आलिया ने तेलुगू में सभी को ग्रीट किया और ट्रेलर पर अपनी राय रखी. उन्होंने डायरेक्टर के निर्देशन और उनके विजन को सराहा. डायरेक्टर ने भी बताया कि आलिया पिछले एक साल से तेलुगू सीख रही हैं और अब उन्हें इस भाषा का अच्छा ज्ञान है.
गोवा में साथ नजर आए Nora Fatehi-Guru Randhawa, फैंस बोले 'पंजाब नु एक और परजाई मिल गई'
RRR में आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर NTR के अलावा अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में अजय देवगन भी शामिल हुए थे. यह फिल्म 7 जनवरी 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
aajtak.in