'ना कंपोजर की इज्जत ना सिंगर का सम्मान', जाह्नवी के नए गाने पर भड़कीं सोना मोहपात्रा

ट्वीट कर सोना ने लिखा है- बॉलीवुड गानों का रीमेक वाला चलन अभी भी चल रहा है. मैसेज साफ है- हमे ओरिजनल कंटेंट की कद्र नहीं है, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर का कोई सम्मान नहीं है.

Advertisement
सोना मोहपात्रा और जाह्नवी कपूर सोना मोहपात्रा और जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

बॉलीवुड में रीमेक का ऐसा चलन देखने को मिल रहा है कि गानों से लेकर सीन्स तक, सबकुछ रिक्रिएट किया जा रहा है. अब कहने को ये तो ये एक नया ट्रेंड है लेकिन बॉलीवुड का एक तबका इससे खासा नाराज है. अब जब जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का नया गाना रिलीज किया गया है, तब इस डिबेट ने फिर तूल पकड़ लिया है. एक बार फिर मेकर्स को रीमेक बनाने की वजह से खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.

Advertisement

जाह्नवी के नए गाने पर बवाल

हाल ही में रूही फिल्म का गाना नदियो पार रिलीज किया गया. गाने में जाह्नवी की अदाओं ने सभी का दिल जीता और उनका डांस भी इप्रेस करने वाला रहा. लेकिन जिस गाने पर जाह्नवी थिरकती दिखाई दीं, असल में वो म्यूजिकल ग्रुप शुमर का एक फेमस पंजाबी गाना है जिसे काफी पसंद किया गया था. उस गाने के बोल ऐसे रहे कि आज भी कई लोगों को याद हैं. अब जब इतने सालों बाद उस गाने को फिर रिएक्रिट किया गया तो सिंगर सोना मोहपात्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

सोना मोहपात्रा ने क्या ट्वीट किया?

सोना ने ना सिर्फ मेकर्स की क्लास लगाई, बल्कि यहां तक कह दिया कि उन्हें अब ओरिजनल क्रिएटर और सिंगर्स की कोई कद्र नहीं रही है. ट्वीट कर सोना ने लिखा है- बॉलीवुड गानों का रीमेक वाला चलन अभी भी चल रहा है. मैसेज साफ है- हमे ओरिजनल कंटेंट की कद्र नहीं है, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर का कोई सम्मान नहीं है. आत्मविश्वास तो बचा ही नहीं है. अब सिंगर की तरफ से इतना गुस्सा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि वे हमेशा से ही रीमेक के खिलाफ रही हैं. इससे पहले भी जब बॉलीवुड में गानों का रीमेक बनाया गया था, तब भी सोना की तरफ से नाराजगी व्यक्त की गई थी.

Advertisement

बॉलीवुड में इतना रीमेक क्यों?

वैसे बॉलीवुड फिल्मों में गानों का रीमेक पहले भी कई बार देखा गया है. कई ऑइकॉनिक गानों को फिर रिएक्रिएट करने की कोशिश रही है. इस लिस्ट में एक्टर वरुण धवन की तो कई फिल्में शामिल हैं जहां पर गानों का तो रीमेक हुआ ही है, कई सारे सीन्स भी सेम ही रखे गए हैं. फिर चाहे और जुड़वा 2 हो या फिर कुली नंबर 1. अब  जाह्नवी की फिल्म रूही को लेकर भी सभी की राय बंट गई है. कोई एक्ट्रेस का डांस पसंद कर रहा है तो कोई मेकर्स पर सवाल खड़े करता दिख रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement