पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह का गाना EX CALLING रिलीज हो गया है. इसे यूट्यूब पर देसी म्यूजिक फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने की रिलीज के बाद रोहनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.
इस पोस्ट में रोहनप्रीत ने लिखा, "येह. आखिरकार गाना रिलीज हो गया है. मैं आप लोगों को कुछ बताना चाहता हूं. मेरी पत्नी नेहा कक्कड़ ये सब उसकी वजह से हो सका है. टचवुड जब से नेहू मेरी लाइफ में आई हैं तब से ही मेरी जिंदगी में सब कुछ बहुत अच्छा हो रहा है. मुझे ऐसा लगता है जैसे इंसान के रूप में खुद भगवान मेरी जिंदगी में आ गए हैं."
रोहनप्रीत ने लिखा, "मुझे लगता है कि मैं कुछ नहीं था और नेहू ने मुझे हाथ लगाया और मुझे हीरा बना दिया. ये जो गाना है #ExCalling, ये भी नेहू ने ही सिलेक्ट किया है क्योंकि उन्हें ये गाना बहुत अच्छा लगा. हां, वो नेहा कक्कड़ हैं और फिर भी वह इस गाने का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गईं जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी."
उन्होंने लिखा, "मुझे नहीं पता नेहू मैं किस तरह आपका शुक्रिया अदा करूं. बाबू मैं बहुत बहुत लकी हूं कि आप मुझे मेरी लाइफ पार्टनर के तौर पर मिलीं. थैंक यू सो मच माय बाबू. I LOVE YOU A LOTTTT और शुक्रिया जिंदगी के हर लम्हे में मेरे साथ बने रहने के लिए." इसके अलावा रोहनप्रीत ने सॉन्ग की बाकी टीम को टैग करते हुए उनका शक्रिया अदा किया है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in