'गदर 2' के आने से पहले जमकर कमाने को तैयार 'रॉकी और रानी', विदेशों में सिर्फ 'पठान' से पीछे है कमाई!

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगाने के बाद, फिल्म ने दूसरे सोमवार भी सॉलिड कमाई की है. इंडिया में तो फिल्म का बिजनेस शानदार चल ही रहा है. मगर विदेशों में भी इसकी कमाई जबरदस्त हो रही है.

Advertisement
रणवीर सिंह, आलिया भट्ट रणवीर सिंह, आलिया भट्ट

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को जनताका प्यार खूब मिल रहा है. डायरेक्टर की कुर्सी पर 7 साल बाद लौटे करण जौहर, लव स्टोरी के साथ ऐसा फैमिली ड्रामा लेकर आए हैं जिसे ऑडियंस खूब एन्जॉय कर रही है. लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड फिल्मों के दर्शक, थिएटर्स में अच्छी 'फील गुड' फिल्म का इंतजार कर रहे थे. करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से दिखाया है कि टिपिकल बॉलीवुड एंटरटेनर को सही तरीके से स्क्रीन पर लाने में उन जैसा उस्ताद डायरेक्टर कोई और नहीं है.

Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को जनता से मिल रहा प्यार, बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को लगातार सॉलिड बनाए हुए है. पहले वीकेंड में 46 करोड़ रुपये कमाने के बाद, वर्किंग डेज में भी फिल्म डटी रही और हर दिन 7 करोड़ की रेंज में कमाती रही. नया हफ्ता भी 'रॉकी और रानी' के लिए दमदार कमाई लेकर आया.

दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 31 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में सेंचुरी लगा दी. अब 11वें दिन भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा. लेकिन करण की फिल्म सिर्फ इंडिया में ही सॉलिड कमाई नहीं कर रही, बल्कि विदेशों से भी फिल्म को तगड़ा कलेक्शन मिला है. आइए बताते हैं डिटेल्स. 

दूसरे सोमवार भी सॉलिड कलेक्शन
'रॉकी और रानी' ने दूसरे शनिवार को 70% से ज्यादा जंप के साथ 11.50 करोड़ रुपये कमाए. इस शानदार जंप को फिल्म ने रविवार के 13.50 करोड़ से और बेहतर बना लिया. देखने वाली बात ये थी कि 10 दिन में 105 करोड़ कमा चुकी फिल्म के लिए नया सोमवार क्या लेकर आता है. 

Advertisement

11वें दिन, यानी बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सोमवार को 'रॉकी और रानी' ने 4.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले सोमवार को 7 करोड़ कमाने के बाद, दूसरे सोमवार इसके कलेक्शन में 40% से भी कम गिरावट आई है. ये बताता है कि इस शुक्रवार 'गदर 2' और 'OMG 2' की रिलीज से पहले तक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दमदार कमाई करती रहेगी. 

विदेशों में भी सॉलिड करण की फिल्म 
'रॉकी और रानी' का इंडिया कलेक्शन अब सिर्फ 11 दिन में 109 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. लेकिन इसकी जबरदस्त कमाई सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. ओवरसीज यानी विदेशी मार्केट्स में भी 'रॉकी और रानी'सॉलिड कमाई कर रही है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि रणवीर और आलिया की फिल्म ने, 11 दिन में ओवरसीज मार्किट से करीब 10.5 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 87 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस साल ओवरसीज मार्किट में, सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं. इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ये कमाल करते हुए रणवीर-आलिया की फिल्म ने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' (51 करोड़) और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' (43 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. ओवरसीज मार्किट में साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म 'पठान' है जिसने विदेशों से 396 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 

Advertisement

यूके में भी बनाया रिकॉर्ड 
यूनाइटेड किंगडम में भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का कलेक्शन बहुत जोरदार चल रहा है. करण की फिल्म ने यूके में इस साल रिलीज हुई कई बड़ी इंडियन फिल्मों से बेहतर कमाई की है. यहां भी साल की सबसे बड़ी फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अब इसके बाद दूसरे नंबर पर है. रणवीर-आलिया की फिल्म ने यूके में करीब 980 हजार पाउंड्स यानी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन राजामौली की ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'RRR' से भी ज्यादा है, जिसका यूके कलेक्शन करीब 977 हजार पाउंड्स था. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने यूके में इस साल रिलीज हुई कई बड़ी इंडियन फिल्मों को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. इनमें थलपति विजय की फिल्म 'वारिसु', सलमान खान की 'किसी का भाई किसी का जान' और मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म '2018' भी शामिल हैं. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर जैसी मजबूती दिखाई है, उससे तय है कि ये इस हफ्ते भी सॉलिड कमाई करने वाली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस शुक्रवार 'गदर 2' और 'OMG 2' के रिलीज होने से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर कितना असर पड़ता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement