क्या CM तीरथ रावत की बेटी ने पहनी फटी जींस? सामने आया वायरल तस्वीर का सच

उन्होंने कहा- मेरी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जींस पहनी हुई हूं और मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है. ये सच है कि मेरे भी पिता का नाम तीर्थ सिंह रावत है. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की बेटी के तौर पर मेरी वायरल फोटो सच से परे है.

Advertisement
तीरथ रावत सिंह और चित्राशी रावत तीरथ रावत सिंह और चित्राशी रावत

दिलीप सिंह राठौड़

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत की फोटोज हो रही वायरल
  • फटी हुई जीन्स पहने नजर आईं चित्राशी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हाल ही में महिलाओं के कपड़ों को लेकर बयान किया था. उन्होंने कहा था कि फटी जींंस पहनना संस्कार नहीं है. उनके इस बयान के बाद वो विवादों में आ गए थे. कई लोगों ने उनके बयान की आलोचना की. इसी बीच फिल्म चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो फटी हुई जीन्स पहने नजर आ रही हैं. चित्राशी को सीएम की बेटी बताया जा रहा है.

Advertisement

लोग फोटोज को ये कहकर शेयर कर रहे हैं कि जब खुद तीरथ रावत सिंह की बेटी अभिनेत्री हैं और वो दूसरी महिलाओं के कपड़ों पर तंज कस रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मेरी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जीन्स पहनी हुई हूं और मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है. ये सच है कि मेरे भी पिता का नाम तीर्थ सिंह रावत है. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की बेटी के तौर पर मेरी वायरल फोटो सच से परे है.'

दरअसल, चित्राशी के पिता का नाम तीर्थ सिंह रावत है किसी वजह से ये सारी कंफ्यूजन हुई. 
 
क्या कहा था उत्तराखंड के सीएम ने?

सीएम ने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है.  

Advertisement

नव्या ने दिया था ये जवाब

सीएम के बयान पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए. यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है.  
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement