फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक आलिया भट्ट, आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. भट्ट परिवार की सबसे छोटी बेटी आलिया के इस खास दिन पर सभी उन्हें प्यार दे रहे हैं. ऐसे में अब उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने आलिया भट्ट को जन्मदिन की बधाई दी है.
रिद्धिमा ने आलिया को किया विश
रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया भट्ट के साथ कई फोटोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. रिद्धिमा ने आलिया पर प्यार बरसाते हुए उन्हें डॉल बताया है. इन फोटोज में आप रिद्धिमा कपूर और आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर, आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट को देख सकते हैं.
फोटोज को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, ''हैप्पीएस्ट बर्थडे सुंदर डॉल, हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं.'' इन फोटोज में सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि आलिया भट्ट की दोस्ती रिद्धिमा कपूर से काफी अच्छी है. साथ ही माना जाता है कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी आलिया को बहुत पसंद करती हैं.
ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे आलिया-रणबीर
अक्सर आलिया भट्ट को कपूर परिवार के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. आलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. लम्बे समय से चल रहे इस प्रोजेक्ट में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और अन्य एक्टर्स हैं.
इसके अलावा आलिया भट्ट, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR और संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी काम कर रही हैं. वैसे अपने जन्मदिन पर आलिया भट्ट, बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को मिस कर रही हैं. इसका कारण है रणबीर का कोरोना पीड़ित होना. हालांकि वह पूरी सावधानी बरतते हुए सेल्फ क्वारनटीन में हैं.
aajtak.in