रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी सभी को बेहद शानदार लगती है. अक्सर दोनों के परिवार को कई मौके एक साथ सेलिब्रेट करते देखा जाता है. हाल ही में आलिया, उनकी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान एक्ट्रेस नीतू कपूर के जन्मदिन में शामिल हुई थीं. जहां रणबीर का पूरा परिवार भी नजर आया. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि नीतू कपूर सबसे अच्छी सास बनेंगी.
नीतू बनेंगी शानदार सास
याहू लाइफस्टाइल से बात करते हुए रिद्धिमा ने बताया कि नीतू अपनी बहू के साथ 'रानी की तरह' व्यवहार करेंगी. उन्होंने कहा, "मां एक बढ़िया सास बनेंगी. वह अपनी बहू को सब कुछ देंगी और उनसे कुछ भी उम्मीद नहीं करेंगी. वह दखल देने वाली सास में से नहीं होंगी. वह अपने स्पेस के महत्व को समझती हैं, इसलिए वह दूसरे को भी स्पेस देंगी."
रिद्धिमा ने आगे कहा कि उनकी मां नीतू अपनी बहू को बिगाड़ देंगी क्योंकि वह उन पर बहुत सारा प्यार बरसाएंगी, पूरा सम्मान देंगी और खूब ख्याल रखेंगी. कम शब्दों में कहा जाए तो नीतू कपूर अपनी बहू को रानी की तरह रखेंगी.
नीतू कपूर के जन्मदिन पर सभी ने ढेर सारी बधाइयां उन्हें दी थीं. आलिया भट्ट ने भी नीतू के लिए पोस्ट शेयर की थी. आपको बता दें आलिया और नीतू प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं. नीतू के 63 वें जन्मदिन पर, आलिया ने नीतू, रिद्धिमा कपूर साहनी और उनकी बेटी के साथ-साथ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की एक प्यारी फैमिली पिक्चर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने नीतू को सबसे स्ट्रांग इंसान बताया था. आलिया ने कैप्शन में लिखा, "मजबूत और सबसे शानदार नीतू कपूर को हैप्पी बर्थडे" उनकी वह तस्वीर सभी फैन पेज पर देखने को मिली थी.
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
आलिया-रणबीर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं. वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देंगी, इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में ब्रह्मास्त्र के अलावा शमशेरा और ऐनिमल भी है.
aajtak.in