मामा रणबीर कपूर का नंबर लीक करना चाहती थी भांजी समारा, रिद्धिमा का खुलासा

शो में कप‍िल शर्मा ने रिद्ध‍िमा से पूछा कि क्या कभी उनकी सहेलियों ने रणबीर का नंबर मांगा है. इसपर रिद्ध‍िमा ने बेटी समारा के प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा 'बेटी को कैप्टन बनना था स्कूल में.

Advertisement
रणबीर कपूर-समारा साहनी रणबीर कपूर-समारा साहनी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • रिद्ध‍ि‍मा ने बताया बेटी की शरारत
  • बोलीं मामा रणबीर का नंबर करना चाहती थीं लीक
  • द कप‍िल शर्मा शो में खुलासा

द कप‍िल शर्मा शो में इस हफ्ते नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी ने श‍िरकत की. शो में जहां नीतू ने कपूर पर‍िवार की पोल खोली वहीं बेटी रिद्ध‍िमा ने भी मजेदार सीक्रेट्स शेयर किए. रिद्धिमा ने अपनी बेटी समारा के उस हरकत का जिक्र किया, जिससे रिद्ध‍िमा के भाई और समारा के मामा रणबीर कपूर के फोन में लड़क‍ियों के मैसेजेज की लाइन लग सकती थी. 

Advertisement

शो में कप‍िल शर्मा ने रिद्ध‍िमा से पूछा कि क्या कभी उनकी सहेलियों ने रणबीर का नंबर मांगा है. इसपर रिद्ध‍िमा ने बेटी समारा के प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा 'बेटी को कैप्टन बनना था स्कूल में. बोलती है- रणबीर का नंबर लीक करवा दूं लड़क‍ियों को...मुझे वोट्स मिल जाएंगे.' हंसते हुए बेटी की इस शरारत भरे प्लान का जिक्र करते हुए रिद्ध‍िमा ने बताया कि उन्होंने प्लान सुनने के बाद समारा को ऐसा करने से मना कर दिया था. 

क्यों शादी के बाद भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहती हैं राधिका आप्टे?

गर्लफ्रेंड्स को रिद्ध‍िमा के कपड़े चुराकर देते थे रणबीर 

रिद्ध‍िमा ने आगे ये भी बताया कि जब वह लंदन में पढ़ती थीं, तब रणबीर उनके कपड़े चुराकर अपनी गर्लफ्रेंड्स को दे देते थे. एक बार जब छुट्ट‍ियों में वे घर आईं तब रणबीर अपनी एक गर्लफ्रेंड को लेकर घर आया था. उस लड़की ने जो टॉप पहनी थी उसे देखकर रिद्ध‍िमा को पता चल गया कि ये तो उसी का है. 

Advertisement

BB OTT: अक्षरा सिंह ने करण जौहर पर उठाए सवाल, 'टीम के लोग ऑडियंस बनकर पूछते हैं सवाल'

द कप‍िल शर्मा शो में नीतू ने भी अपने पर‍िवार के बारे में बताया. नीतू ने कहा- कपूर्स का ना एक फेक एरोगेंस है, कपूर्स एरोगेंस. ऊपर से रुबाब अंदर से लल्लू. उनकी यह बात सुन बेटी रिद्ध‍िमा चौंक जाती हैं. वहीं कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह की हंसी थमने का नाम नहीं लेती है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement