Wi-Fi लैस ऑटो रिक्शा लेकर सनी देओल से मिलने पहुंचा फैन, फिर ये हुआ, देखें Video

यह फैन एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर है, जिसकी ऑटो-र‍िक्शा में हर जगह सिर्फ सनी देओल का ही नाम छपा है. वाई-फाई, वॉश बेस‍िन, पौधे से लैस यह ऑटो-रिक्शा आम ऑटो-रिक्शा से अलग और शानदार थी.

Advertisement
सनी देओल सनी देओल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

बॉलीवुड हस्त‍ियों के प्रति फैंस का प्यार अक्सर देखने को मिल जाता है. कभी किसी सेलेब खास तोहफा भेजकर तो कभी अपने पसंदीदा सेलेब्र‍िटी के लिए कुछ अलग कारनामे कर, फैंस की दीवानगी खबरों में आती रहती है. हाल ही में सनी देओल का एक फैन एक्टर से मिलने लॉकडाउन के बीच उनके ऑफ‍िस तक जा पहुंचा. 

दिलचस्प बात ये है कि यह फैन एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर है, जिसकी ऑटो-र‍िक्शा में हर जगह सिर्फ सनी देओल का ही नाम छपा है. वाई-फाई, वॉश बेस‍िन, पौधे से लैस यह ऑटो-रिक्शा आम ऑटो-रिक्शा से अलग और शानदार थी. फैन ने अपनी गाड़ी के चारों तरफ सनी देओल की फोटो लगाई हुई थी, जिससे एक्टर के लिए उसका प्यार साफ तौर पर बयां हो रहा था. 

Advertisement

अधूरी रह गई फैन की ख्वाह‍िश 
 
हालांकि एक्टर से मिलने की फैन की यह ख्वाह‍िश अधूरी रह गई. सनी देओल ऑफ‍िस में नहीं थे. पर जब सनी के भाई एक्टर बॉबी देओल को इसकी खबर मिली तो वे उनसे मिलने गेट तक आए और सनी के फैन से मुलाकात की. सनी से मिलने पहुंचे फैन का वीड‍ियो सामने आया है जो लोगों को पसंद आ रहा है. वीड‍ियो में बॉबी देओल फैन को दूर से ही थम्सअप का इशारा कर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.  

करण-SRK के बाद एक और फिल्म से बाहर हुए कार्तिक आर्यन, इस एक्टर ने किया रिप्लेस

जब अक्षय कुमार से मिलने आए थे एक्टर के फैन

कुछ समय पहले अक्षय कुमार के एक फैन का भी ऐसा ही एक वीड‍ियो सामने आया था. वीड‍ियो में अक्षय और ट्व‍िंकल खन्ना दोनों अपने ऑटो-रिक्शा वाले फैन से मिलते नजर आए थे. उस ऑटो-रिक्शा वाले की गाड़ी भी पानी, वॉश-बेस‍िन, पौधे और वाई-फाई से लैस थी. 

Advertisement

रियल लाइफ में हिटलर से कम नहीं, पर्दे पर हंसाने वाले जॉनी लीवर, बेटी ने खोले कई सीक्रेट

सनी देओल के दोनों बेटों का बॉलीवुड डेब्यू 

वहीं बात करें सनी देओली की तो एक्टर को पिछली बार 2019 में फिल्म ब्लैंक में देखा गया था. इससे पहले वे प्रीति जिंटा के साथ भैयाजी सुपरह‍िट में नजर आए थे. सनी ने 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन किया था जिसमें उनके बेटे करण देओल नजर आए थे. करण के बाद अब सनी के दूसरे बेटे राजवीर देओल भी इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement