रिया चक्रवर्ती के कर्नल अंकल ने कोविड से गंवाई जान, फोटो शेयर कर दिया ट्रिब्यूट

एक्ट्रेस ने हाल ही में कोविड से अपने अंकल को खो दिया है. इस बात का उन्हें बेहद दुख है और रिया ने सोशल मीडिया पर अंकल की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में जेल में सजा काट वापस तो आ गई हैं मगर सोशल मीडिया पर अब उनकी मौजूदगी पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है. साथ ही एक्ट्रेस की दिनचर्या भी अब पहले की तरह नहीं रह गई है. ग्लैमर वर्ल्ड और लाइमलाइट से दूर रिया चक्रवर्ती खुद को समय दे रही हैं और जीवन को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में कोविड से अपने अंकल को खो दिया. इस बात का उन्हें बेहद दुख है और रिया ने सोशल मीडिया पर अंकल की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.  

Advertisement

रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने कर्नल अंकल को खोने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए वर्दी में उनकी एक फोटो शेयर की और लिखा कि- ''कर्नल एस सुरेश कुमार VSM (Retd). 10.11.1968-1.5.2021. एक जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन, एक डेकोरेटेड अफसर, एक प्यारे पिता और एक शानदार इंसान. कोविड ने आपको हमसे छीन लिया. मगर आपकी विरासत जारी रहेगी. सुरेश अंकल, आप मेरे रियल हीरो हैं. मैं आपको सलाम करती हूं. 🙏 R.I.P. ''

कोरोना क्राइसिस: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुरू किया कैंपेन, मदद के लिए जुटाएंगे फंड

रिया की फैंस से खास अपील

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने फैंस से खास अपील भी की है. उन्होंने अंकल को ट्रिब्यूट देते हुए लिखा- मैं आप सभी से विनती करती हूं कि कृपया घर में रहें और सुरक्षित रहें. कोविड अच्छा और बुरा नहीं देखता है. #letsuniteagainstcovid #stayhomestaysafe 🙏

Advertisement

मशहूर सितार वादक देबू चौधरी के बाद कोरोना ने ली बेटे प्रतीक चौधरी की जान

फैंस नहीं पसंद कर पा रहे रिया का बदला अंदाज

रिया चक्रवर्ती जेल से आने के बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक और मोटिवेशनल पोस्ट्स शेयर करनी शुरू कर दी है. मगर उससे भी कुछ खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. फैंस अभी भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बाहर नहीं निकल पाए हैं और वे रिया के इस बदले स्वरूप को पसंद नहीं कर पा रहे हैं. रिया की पोस्ट्स पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement