जब Remo D’Souza को 'कालिया' कहते थे लोग, आता था बहुत गुस्सा, मां की इस बात ने बदल दी सोच

रेमो डिसूजा ने अपने नए वीडियो के कैप्शन में बताया है कि लोग उन्हें कालिया और कालू कहकर बुलाते थे, उस वक्त उन्हें बहुत गुस्सा आता था. लेकिन मां की एक सलाह ने उनकी सोच बदल दी थी.

Advertisement
रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • नए वीडियो में रेमो डिसूजा ने कही दिल की बात
  • फैंस लुटा रहे रेमो पर प्यार

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा इंडस्ट्री में एक खास पहचान रखते हैं. अपने शानदार डांसिंग स्किल्स से फैंस को इंस्पायर करने वाले रेमो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर ही अपनी लविंग वाइफ लिजेल संग मजेदार रील्स वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब अपने नए रील वीडियो के कैप्शन में रेमो ने एक बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement

जब रेमो को लोग कालिया कहते थे

रेमो अपनी नई रील वीडियो में अपनी वाइफ लिजेल पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रेमो की उनकी वाइफ संग सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है. रेमो ने वाइफ संग सिजलिंग रील वीडियो एक खास गाने पर बनाई है. गाना है- 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं...'

वीडियो के गाने के साथ कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. रेमो ने कैप्शन में खुलासा किया है कि लोग उनके सांवले रंग पर उन्हें कालिया और कालू कहकर पुकारते थे. 

Russia Ukraine War: 'अगर परिवार को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी', यूक्रेनियन एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova को सताई चिंता 

बैकलेस-स्ट्रैप्लेस रिवीलिंग ब्रा में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- लकी है कैमरामैन 

Advertisement

रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा- जब लोग मुझे कालिया, कालू कहते थे तो मुझे इससे नफरत होती थी. लेकिन फिर मेरी मां ने मुझे बताया कि इंसान का रंग नहीं, बल्कि दिल मायने रखता है. मैं तब ये गाना गाता था और तब से ये मेरा फेवरेट गाना बन गया. अब में ये गाना लिजेल के लिए गाता हूं. 

फैंस और सेलेब्स ने लुटाया रेमो पर प्यार
रेमो डिसूजा ने जब से अपने नए वीडियो में ये खुलासा किया है, फैंस और सेलेब्स उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. टेरेंस लुईस ने लिखा- ब्लैक खूबसूरत होता है भाई.  वहीं, उनके कई फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर आप एक शानदार इंसान हैं. सर आपको पता नहीं है कि हमारी लाइफ में आपकी कितनी एहमियत है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर रेमो सर.

रेमो को भले ही लोगों ने पहले किसी भी नाम से पुकारा हो, लेकिन अब रेमो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनके लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement