बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा इंडस्ट्री में एक खास पहचान रखते हैं. अपने शानदार डांसिंग स्किल्स से फैंस को इंस्पायर करने वाले रेमो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर ही अपनी लविंग वाइफ लिजेल संग मजेदार रील्स वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब अपने नए रील वीडियो के कैप्शन में रेमो ने एक बड़ा खुलासा किया है.
जब रेमो को लोग कालिया कहते थे
रेमो अपनी नई रील वीडियो में अपनी वाइफ लिजेल पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रेमो की उनकी वाइफ संग सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है. रेमो ने वाइफ संग सिजलिंग रील वीडियो एक खास गाने पर बनाई है. गाना है- 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं...'
वीडियो के गाने के साथ कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. रेमो ने कैप्शन में खुलासा किया है कि लोग उनके सांवले रंग पर उन्हें कालिया और कालू कहकर पुकारते थे.
बैकलेस-स्ट्रैप्लेस रिवीलिंग ब्रा में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- लकी है कैमरामैन
रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा- जब लोग मुझे कालिया, कालू कहते थे तो मुझे इससे नफरत होती थी. लेकिन फिर मेरी मां ने मुझे बताया कि इंसान का रंग नहीं, बल्कि दिल मायने रखता है. मैं तब ये गाना गाता था और तब से ये मेरा फेवरेट गाना बन गया. अब में ये गाना लिजेल के लिए गाता हूं.
फैंस और सेलेब्स ने लुटाया रेमो पर प्यार
रेमो डिसूजा ने जब से अपने नए वीडियो में ये खुलासा किया है, फैंस और सेलेब्स उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं. टेरेंस लुईस ने लिखा- ब्लैक खूबसूरत होता है भाई. वहीं, उनके कई फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर आप एक शानदार इंसान हैं. सर आपको पता नहीं है कि हमारी लाइफ में आपकी कितनी एहमियत है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर रेमो सर.
रेमो को भले ही लोगों ने पहले किसी भी नाम से पुकारा हो, लेकिन अब रेमो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनके लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है.
aajtak.in