जब रश्मिका ने सालों पहले सलमान से मांगा था काम, स‍िकंदर ने पूरी कर दी ख्वाह‍िश

सलमान और रश्मिका की जबसे पेयरिंग हुई है, फैन्स शांत नहीं बैठ पा रहे हैं. इस ताजा जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हो रहा है. जो थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें रश्मिका, सलमान संग काम करने की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
रश्मिका मंदाना, सलमान खान रश्मिका मंदाना, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बीते महीने ईद के मौके पर सलमान खान ने अपने फैन्स को सरप्राइज दिया था. बताया था कि उनकी फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर और टाइटल शेयर कर सलमान ने सभी को खुश कर दिया था. इसके बाद रश्मिका मंदाना को इस फिल्म के लिए साइन किया गया. अब सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो सलमान से इनडायरेक्टली काम मांगती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल
सलमान और रश्मिका की जबसे पेयरिंग हुई है, फैन्स शांत नहीं बैठ पा रहे हैं. इस ताजा जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हो रहा है. जो थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें रश्मिका, सलमान संग काम करने की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं. साल 2022 में रश्मिका अपनी को-स्टार नीना गुप्ता संग फिल्म 'गुडबाय' का प्रमोशन करने के लिए रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के सेट पर पहुंची थीं. 

बातचीत के दौरान रश्मिका, सलमान से पूछती नजर आती हैं कि सर मेरा डेब्यू हो चुका है तो आपका फुल फ्लेज कब सर साउथ में? इसपर को-स्टार नीना कहती हैं कि तुम पूछ क्या रही हो कि ये साउथ का करें या तुम इनके साथ करो? इसपर सलमान कहते हैं कि नहीं, ये बोल रही है कि ये फुल-फ्लेज यहां का करना चाह रही है.

Advertisement

इस दौरान सलमान ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डायलॉग्स भी बोले थे. साथ ही रश्मिका के साथ 'सामी सामी' गाने पर डांस भी किया था. फिल्म 'सिकंदर' की बात करें तो ये एआर मुरुगादास डायरेक्ट करेंगे. साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं. कुछ समय पहले ही रश्मिका का नाम इस फिल्म के लिए सामने आया. इस बात को कन्फर्म करते हुए रश्मिका ने X पर लिखा था- आप लोग काफी समय से मेरे से आगे की अपडेट देने के लिए कह रहे थे. आप लोगों के लिए सरप्राइज लेकर आई हूं. मैं 'सिकंदर' का हिस्सा होने वाली हूं. खुश और एक्साइटेड हूं. ईद 2025 के मौके पर थिएटर्स में आपसे मिलती हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement