Box Office पर हॉलीवुड-साउथ की धूम, 83 मारेगी छक्का या होगी क्लीन बोल्ड?

देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली इस मूवी में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने की शौर्य गाथा को दिखाया जाएगा. मूवी देखने वालों ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले से धूम मचा रही साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के बीच 83 अपना दमखम दिखा पाएगी भी या नहीं?

Advertisement
अल्लू अर्जुन-रणवीर सिंह-टॉम होलैंड अल्लू अर्जुन-रणवीर सिंह-टॉम होलैंड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 83 मारेगी छक्का या होगी क्लीन बोल्ड?
  • पुष्पा-स्पाईडरमैन को 83 देगी टक्कर
  • 24 दिसंबर को रिलीज हो रही 83

2020 में जनवरी का महीना था जब बॉक्स ऑफिस तान्हा जी की कमाई से गुलजार हुआ था. इसके बाद कोरोना की मार ऐसी पड़ी कि सिनेमाहॉल ही बंद हो गए. केसेज कम होने पर थियेर्टस खुले भी लेकिन फिल्मों को दर्शक नहीं मिले. अक्टूबर 2021 में देशभर में सिनेमाघरों में पूरी तरह से फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला शुरू हुआ. थियेटर्स खुलने के बाद सबसे पहले सूर्यवंशी ने दांव चला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया कि इसके आसपास रिलीज हुई सभी मूवीज आयाराम गयाराम साबित हुई. 

Advertisement

83 दिखा पाएगी बॉक्स ऑफिस पर दमखम?
लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर आई सूर्यवंशी का लाइफटाइम कलेक्शन 195.40 करोड़ है. सूर्यवंशी के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक और बड़ी मूवी रिलीज होने वाली है. सूर्यवंशी की तरह कोरोना की वजह से इसे भी रिलीज का लंबा इंतजार करना पड़ा. यहां बात हो रही है रणवीर सिंह की फिल्म 83 की. देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली इस मूवी में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के शौर्य गाथा को दिखाया जाएगा. मूवी देखने वालों ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले से धूम मचा रही साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के बीच 83 अपना दमखम दिखा पाएगी भी या नहीं?

2021 में इन एडल्ट स्टार को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, ये देश टॉप पर
 

Advertisement

पुष्पा-स्पाईडरमैन की दमदार कमाई
बॉक्स ऑफिस पर आजकल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और हॉलीवुड फिल्म Spider-Man: No Way Home का डंका बज रहा है. स्पाईडरमैन ने भारतीय बाजार में 6 दिनों में 130.87 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म वीकडेज में भी मजबूती से बनी हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्पाईडरमैन 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है.  दूसरी तरफ साउथ फिल्म पुष्पा ने हिंदी ऑडियंस के बीच भी तहलका मचाया हुआ है. 5 दिन में फिल्म का हिंदी कलेक्शन 20 करोड़ के पार है. मूवी सुपरहिट करार दे दी गई है. ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 दिनों में 200 करोड़ हो गया है.

Sunny Leone के गाने पर हंगामा, यूजर्स बोले- हिंदू धर्म की भावनाएं आहत मत करो

बॉक्स ऑफिस पर साउथ की मूवीज का बोलबाला
साउथ इंडस्ट्री से जिस तरह का कंटेंट पेश किया जा रहा है, उससे दो राय नहीं कि हिंदी ऑडियंस के बीच साउथ की मूवीज का क्रेज बढ़ा है. अंदाजा इसी बात से लगता है कि वहां की ज्यादातर मूवीज अब हिंदी में भी डब होने लगी हैं. कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट कर कहा है कि आज बॉक्स ऑफिस साउथ मूवीज और हॉलीवुड चला रहे हैं. पुष्पा और स्पाईडरमैन की रिलीज ने सिनेप्रेमियों को बड़ी सौगात दी है. अब 24 दिसंबर को 83 रिलीज हो रही है. 

Advertisement

रणवीर सिंह की 83 क्या मचाएगी धमाल?

रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. देश विदेश में मूवी की चर्चा है. स्टारकास्ट प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. जीत की ऐतिहासिक कहानी को दिखाती 83 बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचा रही फिल्मों की कमाई में ब्रेक लगाती हैं या वो फिल्में रणवीर सिंह की फिल्म के लिए संकट बनती है, ये तो 83 की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. रणवीर की 83 को न्यू ईयर और क्रिसमस हॉलिडे का फायदा मिलेगा. पॉजिटिव वर्ड माउथ फिल्म के फेवर में काम करेंगे. इस हफ्ते के आखिर में पता चल जाएगा कि रणवीर की 83 बॉक्स ऑफिस पर छक्का मारेगी या क्लीन बोल्ड होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement