तकरीबन 5 साल बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर किसी फिल्म की कमान संभालने जा रहे है. वे फिल्म डायरेक्ट करते नजर आएंगे. आज रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर अपने सोशल मिडिया पे इसकी जानकारी करण ने दी. करण जौहर ने अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की घोषणा की है. फैंस के लिए एक्साइटमेंट की बात तो ये है कि इस फिल्म की कास्ट बहुत बड़ी है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा इसमे धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसी मजबूत टीम भी नजर आएगी.
वीडियो के जरिए करण ने शेयर की खुशखबरी
करण जौहर ने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट्स के जरिए फिल्म से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स फैंस संग शेयर की है. उन्होंने डेढ़ मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें 3 एक्टर्स के नाम की घोषणा की गई है और उन्हें बॉलीवुड का हीरा कहा गया है. धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी का इंट्रोडक्शन दिया गया है और उनकी तारीफों के पुसल बांधते हुए इन लिजेंड्री स्टार्स का फिल्म में स्वागत किया गया है.
साथ काम करने को लेकर उत्सुक
करण जौहर ने पोस्ट शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा- हम सभी इन महान कलाकारों के साथ काम करने को लेकर काफी थ्रिल्ड महसूस कर रहे हैं. मैं उनके साथ सेट में होने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं.
2022 में रिलीज होगी फिल्म
करण जौहर द्वारा निर्देशित, हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, इस फिल्म के स्टूडियो पार्टनर वायकॉम 18 हैं. कहानी और पटकथा इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय द्वारा लिखी गई है और इसके संवाद इशिता मोइत्रा ने दिए हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी.
aajtak.in