शादी टूटने पर बोले रानी चटर्जी के बॉयफ्रेंड- 'जब जरूरत थी तब मुझे ब्लॉक कर दिया'

मंगलवार की शाम आजतक के जरिये भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने अपनी शादी टूटने की खबर की पुष्टि की थी. रानी ने इसका कारण कम्यूनिकेशन गैप और एक दूसरे केे विपरीत व्यवहार को बताया था. अब रानी के एक्स मंगेतर मनदीप भामरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
Mandeep Bamra and Rani Chatterjee Mandeep Bamra and Rani Chatterjee

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • शादी टूटने पर ये बोले मनदीप
  • नच बलिये में लेने वाले थे हिस्सा
  • पैरेंट्स की देखभाल कर रहे हैं मनदीप

चार साल की दोस्ती के बाद रानी चैटर्जी और मनदीप बामरा ने शादी की अनाउंसमेंट की थी. अचानक से शादी टूटने की खबर ने इनके फैंस को हैरान कर दिया है. रानी के बाद अब मनदीप ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

पैरेंट्स की बीमारी की वजह से रानी को नहीं दे पा रहा था टाइम 

रानी के मंगेतर मनदीप बामरा इन दिनों चंडीगढ़ में हैं. मनदीप के माता-पिता दोनों ही कोरोना से रिकवर कर रहे हैं. आजतक से बातचीत के दौरान मनदीप कहते हैं, 'मैं फिलहाल बहुत परेशान हूं. मेरे मां-पापा को कोरोना हो गया था. मैं उन्हें लेकर अस्पताल दर-दर भटक रहा हूं. मां थोड़ी ठीक हुई लेकिन पापा की हालत खराब है. दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से घर लेकर आया हूं.

Advertisement

मैं एकलौता बेटा हूं और समय ऐसा है कि परिवार वाले चाह कर मेरी फिजिकली मदद नहीं कर सकते हैं. इस बीच अगर मैं रानी से बात नहीं कर पा रहा हूं, तो इसका मतलब यह नहीं न कि मैं कहीं और टाइमपास कर रहा हूं. वो मुझसे खफा है और फोन पर ब्लॉक कर रखा है. मेरे दोस्त के जरिये उससे मेसेज भिजवाया, तो उसे भी ब्लॉक कर दिया. ऐसे बच्चों वाली हरकतें कौन करता है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि मुझे जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त उसका ये रवैया मुझे हर्ट करता है. मैं मानता हूं कि कुछ गलतियां रही होंगी लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनने के बाद मैं काफी दुखी हुआ. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, वो भी उस वक्त जब वो अपने पैरेंट्स को लेकर परेशान चल रहा हो. खैर, अब इस पर कुछ कहा और किया नहीं जा सकता.'

Advertisement

 

 

नच बलिये में हिस्सा लेने वाली थी यह जोड़ी
मनदीप आगे कहते हैं, 'हमने तो नच बलिये शो में अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था. हम शायद आज उस शो का हिस्सा होते, लेकिन मुझे कोई गिला नहीं. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट भी किया है. फिलहाल तो मेरी प्राथमिकता है कि मेरे पैरेंट्स जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मुंबई वापस लौटूंगा, तो एक बार बातचीत की कोशिश करूंगा. मुझे अपने करियर पर भी फोकस करने की जरुरत है. उस फ्रंट पर अपनी एनर्जी लगाऊंगा.' बता दें, इसी साल इस कपल ने अपनी शादी की अफिसियल अनाउंसमेंट की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement