Brahmastra इवेंट पर Ranbir Kapoor ने की Alia Bhatt की बेइज्जती? बोले- तू तो पोस्टर में भी नहीं है...

स्टेज पर मूवी को प्रमोट करते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मस्ती चालू थी. एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां रणबीर कपूर ने आलिया से पूछा कि वो कैसा फील कर रही हैं? जवाब में आलिया भट्ट ने कहा- मैं बहुत इमोशनल हूं. ये एक्साइटिंग के साथ साथ भावुक करने वाला मोमेंट है

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • रणबीर ने उड़ाया आलिया का मजाक
  • ब्रह्मास्त्र में नजर आएगा कपल
  • अगले साल रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. कपल पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेगा. बीते दिन ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट था. जहां पर रणबीर और आलिया का PDA मोमेंट नजर आया. इवेंट ने एक पल ऐसा आया जब रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की बेइज्जती की.

Advertisement

स्टेज पर रणबीर ने उड़ाया आलिया भट्ट का मजाक

स्टेज पर मूवी को प्रमोट करते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मस्ती चालू थी. एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां रणबीर कपूर ने आलिया से पूछा कि वो कैसा फील कर रही हैं? जवाब में आलिया भट्ट ने कहा- मैं बहुत इमोशनल हूं. ये एक्साइटिंग के साथ साथ भावुक करने वाला मोमेंट है.

सोहेल खान के छोटे बेटे को कोरोना, बड़ा बेटा बिना मास्क इब्राहिम संग इवेंट में हुआ शामिल
 

आलिया की बात सुन रणबीर कपूर ने मजाक में कहा- लेकिन तुम क्यों इमोशनल हो? तुम तो अभी तक पोस्टर में भी नजर नहीं आई हो. रणबीर की ये बात सुनकर आलिया भट्ट एक बार को हैरान रह जाती हैं. फिर आलिया जवाब देते हुए कहती हैं- क्योंकि तुम पोस्टर में हो ना बेबी, बेशक मैं इमोशल होंगी. आलिया-रणबीर की इस मस्ती मजाक ने वहां मौजूद लोगों को काफी एंटरटेन किया. 

Advertisement

पोर्न स्टार की जिंदगी, एडल्ट फिल्मों का शूट, कड़वे सच को दिखाती हैं ये फिल्में
 

कब होगी रणबीर-आलिया की शादी?

इवेंट में रणबीर कपूर से उनकी शादी पर भी सवाल किया गया. तो रणबीर कपूर ने भी बिना देर किए सबके सामने आलिया भट्ट से ही इसका जवाब मांग लिया. एक्टर ने आलिया से कहा- हमारी कब होगी शादी? आलिया ने शरमाते हुए जवाब दिया कि तुम क्यों ये मुझसे पूछ रहे हो. तब रणबीर ने तुरंत यू-टर्न लेते हुए कहा कि वो तो अयान मुखर्जी से पूछ रहे थे.

फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म तीन पार्ट्स में बनेगी. पहला पार्ट अगले साल सितंबर में आएगा. रणबीर कपूर फिल्म में शिवा का रोल प्ले कर रहे हैं. मोशन पोस्टर में रणबीर कपूर का इंटेस लुक देखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement