रणबीर कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस को जितना पसंद किया जाता है, उनके असल जिंदगी के व्यवहार को लेकर उन्हें उतना ही ट्रोल किया जाता है. रणबीर बाहर अक्सर अच्छे मूड में नजर आते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब वो पैपराजी की हरकतों से गुस्सा हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर बुधवार रात को हुआ.
फोटोग्राफर को रणबीर ले गए साथ
रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक फोटोग्राफर को लिफ्ट में अपने साथ घसीटते देखा जा सकता है. बुधवार शाम एक्टर टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचे थे. यहां पैपराजी ने उनकी फोटो खींचनी चाही, जिससे वो नाराज नजर आए. हालांकि उन्होंने नाराजगी दिखाने के बजाए मस्ती करना सही समझा. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वीडियो में एक्टर को टाई डाई टी-शर्ट और डार्क पैंट्स पहने देखा जा सकता है. वो लोकेशन पर पहुंचते हैं और अपनी गाड़ी से बाहर आते हैं. बिल्डिंग की तरफ जाते हुए उन्हें फोटोग्राफर घेरना शुरू करते हैं. एक फोटोग्राफर रणबीर कपूर के रास्ते में आ जाता है. ऐसे में वो मजाकिया अंदाज में उसे पकड़ते हैं और अपने साथ लिफ्ट के अंदर ले जाते हैं. फोटोग्राफर को पकड़कर ले जाते हुए रणबीर कह रहे हैं, 'मैं ले जा रहा हूं इसको.' इसके बाद वो दूसरे शख्स की तरफ मुड़े और बोले, 'क्या भाई? क्या कह रहा था तू?' ये देखकर सभी हंसने लगते हैं.
ये मोमेंट फैंस को भी काफी फनी लग रहा है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाहाहा कमाल है.' दूसरे ने लिखा, 'उन्होंने उस बंदे को सबके सामने किडनैप कर लिया. मुझे पसंद है कि वो कितने मस्तीखोर हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'अच्छा है. उन्हें देखकर लगता है कि वो मिलनसार हैं.'
आलिया को सपोर्ट करते दिखे
रणबीर कपूर कुछ दिन पहले ही मुंबई लौटे हैं. वो अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ दिल्ली गए थे. आलिया को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड 17 अक्टूबर को मिला था. 69वें नेशनल अवॉर्ड्स की सेरेमनी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई थी. यहां बॉलीवुड संग साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारे जैसे अल्लू अर्जुन और एसएस राजमौली पहुंचे थे. आलिया को अवॉर्ड मिलते समय रणबीर काफी प्राउड नजर आए थे. उन्होंने पत्नी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नेशनल अवॉर्ड लेते हुए वीडियो भी बनाया. आलिया और रणबीर के लुक्स के चर्चे भी उस दिन खूब हुए थे. एक्ट्रेस अपनी शादी की साड़ी पहने अवॉर्ड लेने पहुंची थीं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. 'एनिमल' में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल नजर आएंगे.
aajtak.in