Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भाई को किया विश, गर्लफ्रेंड आलिया संग जोधपुर में हैं एक्टर

रणबीर संग इस फोटो को शेयर कर रिद्ध‍िमा ने भाई को प्यारा सा निकनेम भी दिया. वे लिखती हैं- 'मेरे रॉकस्टार भाई को, तुम्हें जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद!!!हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.'

Advertisement
रिद्ध‍िमा-रणबीर-नीतू कपूर रिद्ध‍िमा-रणबीर-नीतू कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • 28 सितंबर को रणबीर कपूर का बर्थडे
  • बहन रिद्ध‍िमा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • भाई को बताया रॉकस्टार और समझदार

एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके इस स्पेशल डे पर रणबीर की बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी ने भाई के साथ कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कर उन्हें विश किया है. रिद्ध‍िमा ने एक फैमिली फोटो साझा की है जिसमें उनकी मां नीतू कपूर, बेटी समायरा और रणबीर की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट नजर आ रही हैं. 

Advertisement

रणबीर संग इस फोटो को शेयर कर रिद्ध‍िमा ने भाई को प्यारा सा निकनेम भी दिया. वे लिखती हैं- 'मेरे रॉकस्टार भाई को, तुम्हें जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद!!!हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.' इसी के साथ रिद्ध‍िमा ने भाई की तारीफ में टैग भी लिखा #youngerbutwiser यान‍ि उनसे उम्र में छोटा है पर ज्यादा समझदार है. 

रणबीर की रिलेट‍िव का भी बर्थडे 

रिद्ध‍िमा ने इंस्टा स्टोरी पर भी रणबीर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें एक्टर बर्थडे कैप पहने क्यूट नजर आ रहे हैं. 28 सितंबर को रणबीर की बुआ रीमा जैन का भी जन्मदिन है. रिद्ध‍िमा ने रीमा जैन के साथ भी अपनी फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है. 

बर्थडे से पहले जोधपुर पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, क्या शादी का है प्लान?

बीते साल भी आल‍िया संग मनाया बर्थडे

Advertisement

पिछले साल रणबीर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया था. आल‍िया ने रणबीर के बर्थडे की फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी के साथ लंच करते दिखे थे. वहीं आल‍िया के साथ वे दो बर्थडे केक के आगे पोज करते नजर आए थे. 

पहाड़ों पर ट्रैकिंग-गहरे समंदर में गोता लगाना, एडवेंचर के शौकीन हैं ये स्टार्स 

बर्थडे से एक दिन पहले जोधपुर पहुंचे रणबीर 

बता दें रणबीर कपूर बर्थडे से एक दिन पहले गर्लफ्रेंड आल‍िया भट्ट के साथ जोधपुर को निकल गए. जोधपुर एयरपोर्ट से दोनों सेलेब्स की फोटोज वायरल हुई थीं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर अपने इस बर्थडे को खास तरीके से आल‍िया के साथ मनाने वाले हैं. चर्चा ये भी है कि दोनों जोधपुर में अपना वेड‍िंग वेन्यू की तलाश में आए हैं.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement