14 अप्रैल को इंटिमेट और रॉयल वेडिंग के बाद अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिसेप्शन की शुरुआत हो चुकी है. आलिया और रणबीर ने अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ एन्जॉय करने का फैसला किया है. दोनों की रिसेप्शन पार्टी रणबीर के घर वास्तु में रखी गई है. इस पार्टी में कपूर और भट्ट परिवार के लोगों के साथ खास मेहमान शामिल हो रहे हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी को इंटिमेट सेरेमनी में करने का फैसला किया था. दोनों ने इस शादी का जिक्र भी नहीं किया था. हालांकि बॉलीवुड के गलियारों में लंबे समय से दोनों की शादी की चर्चा हो रही थी. रणबीर और आलिया की शादी में उनके परिवार ने हिस्सा लिया था. इसमें नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर संग कपूर खानदान के अन्य लोग पहुंचे थे. इसके अलावा भट्ट परिवार से महेश भट्ट, सोनी राजदान, पूजा भट्ट, शाहीन भट्ट और आलिया के नाना शामिल हुए थे.
रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे गेस्ट्स
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के दोस्तों करण जौहर, अयान मुखर्जी, अनुष्का रंजन, आकांशा रंजन कपूर संग कई अन्य भी इस शादी में धूम मचाते नजर आए थे. अब इन्हीं लोगों को कपल की रिसेप्शन पार्टी में आते भी देखा जा रहा है. सभी के आउटफिट देखने लायक हैं. जल्द ही रणबीर और आलिया के शादी के लुक की तरह उनका रिसेप्शन लुक भी देखने मिलेगा. पहले कहा जा रहा था कि कपल अपनी रिसेप्शन पार्टी नहीं दे रहा है. लेकिन बाद में दोनों ने अपने फैसले को बदल लिया. वैसे यह रिसेप्शन पार्टी काफी हद तक एक गेट टुगेदर जैसी है.
Ranbir Kapoor ने शादी पर अपनी Ex Katrina Kaif को किया कॉपी, आपने नोटिस किया?
वैसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग पिक्चर्स अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फेसम डिजाइनर सब्यसाची का बनाया खूबसूरत आउटफिट पहना था. आलिया आइवरी कलर की साड़ी और चुनरी में नजर आई थीं तो वहीं रणबीर ने आइवरी कलर की शेरवानी में गजब ढा दिया था. शनिवार को आलिया ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हनीमून पर नहीं जा रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने-अपने काम पर वापसी करेंगे.
aajtak.in