सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड और तेलुगू सिनेमा के दो सुपरस्टार दिख रहे हैं. एक इवेंट में दोनों का जोरदार वेलकम किया जा रहा है. इसी बीच हमें एक 'रिसपेक्टेबल' एग्जाम्पल देखने को मिलता है. वीडियो में कैप्चर इस मोमेंट को हर किसी ने नोटिस किया है. चलिए बात को ज्यादा ना घुमाते हुए आपको बताते हैं, कि आखिर इस वीडियो में क्या हो रहा है? और इस वीडियो के वायरल होने की वजह क्या है?
नॉर्थ-साउथ का रिस्पेक्टेबल रिश्ता
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और तेलुगू सुपरस्टार राम चरण हाल ही में एक इवेंट में साथ स्पॉट हुए. इसी इवेंट का एक क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. राम चरण इस वीडियो में अक्षय कुमार को सम्मान देते दिख रहे हैं. ना सिर्फ राम चरण उन्हें पहले जाने का रास्ता देते है, वहीं अक्षय को पहले बैठने के लिए भी इंसिस्ट करते हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों को बातचीत के लिए स्टेज पर बुलाया जाता है. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों स्टेज पर जाते हैं. अक्षय कुमार और राम चरण साथ-साथ ही चल रहे होते हैं, तभी स्टेज पर जाने के लिए एकदम से राम अक्षय के पीछे हो जाते हैं. वहीं स्टेज पर पहुंचने के बाद राम अक्षय को पहले बैठने के लिए कहते हैं. वैसे, अक्षय कुमार भी पीछे नहीं रहते हैं, वो भी राम चरण को बैठने का इशारा करते हैं और साथ ही सीट लेते हैं. सीनियर एक्टर के लिए जताए इस रिस्पेक्ट को देख फैंस राम चरण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फैंस हुए राम चरण के कायल
सोशल मीडिया पर लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. फैंस राम चरण की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स ये तक कह रहे हैं कि ये चिरंजीवी के संस्कार हैं, जो उन्होंने राम चरण को दिए हैं. राम चरण की तारीफ में कई लोग उन्हें बेहद प्यार शो कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कम्पैरिजन कर रहे हैं. अब दोनों ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं, ऐसे में एक दूसरे को सम्मान देना तो बनता ही है.
बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो एक्टर की हाल ही में राम सेतु रिलीज हुई है. अक्षय के खाते में फिलहाल बड़े मियां छोटे मियां, गोरखा, सेल्फी और स्टार्टअप जैसी फिल्में हैं. वहीं राम चरण के पास आचार्य, आरसी 15 और 16 जैसी फिल्में हैं. आखिरी बार वो राजामौली की आरआरआर में दिखाई दिए थे.
aajtak.in