11 सालों से इंडस्ट्री में हैं रकुल प्रीत, ड्रग्स से पहले शराब को लेकर चर्चा में रहीं

रकुल प्रीत उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया था.

Advertisement
रकुल प्रीत सिंह रकुल प्रीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर भी जांच की जा रही है. इस मामले में एक्ट्रेस रकुलप्रीत का नाम भी खबरों में आया. अब अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में उनके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई. कहा गया है कि क्यों उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

जब वायरल हुआ था रकुल का वीडियो

बता दें कि रकुलप्रीत सिंह ड्रग्स से पहले शराब को लेकर भी खबरों में रह चुकी हैं. रकुल प्रीत उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. ऐसे में सभी लोग अपने घरों पर थे. लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया था. सरकार के इस अचानक फैसले से शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ भी लग गई थी. तब एक्टर कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह दिख रही थीं.

केआरके ने लिखा था, 'रकुल प्रीत सिंह लॉकडाउन के दौरान क्या खरीद रही थीं? वो शराब खरीद रही थीं?' केआरके का ये ट्वीट वायरल हुआ तो रकुल ने भी इस पर जवाब दिया था.  इस ट्वीट के जवाब में रकुल प्रीत ने तंज कसते हुए लिखा, "वाह. मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर शराब बेच रहे थे."

Advertisement

दरअसल रकुलप्रीत सिंह दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर गई थीं. 

वर्कफ्रंट पर रकुलप्रीत सिंह ने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो 11 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बॉलीवुड में आने से पहले वो साउथ इंडस्ट्री में काम करती थीं. उन्होंने Gilli नाम की फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. रकुल प्रीत साउथ इंडस्ट्री काफी फेमस हैं. बॉलीवुड में वो दे दे प्यार दे, शिमला मिर्च, Aiyaary और यारियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement