राखी सावंत ने गाना गाते हुए लगवाई वैक्सीन, देखें फनी वीडियो

राखी सावंत वैक्सीन का पहला डोज ले चुकी हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि डोज लेते हुए वे अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की घोषणा भी कर देती हैं. उनका यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

एक्ट्रेस राखी सावंत को कौन नहीं जानता उन्होंने दर्शकों के दिलों में काफी अच्छी जगह बनाई है. फैंस को एंटरटेन करने के लिए वे कोई भी मौका नहीं छोड़ती. आए दिन वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं. अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैक्सीन का पहला डोज लेती दिख रही हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि डोज लेते हुए वे अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की घोषणा भी कर देती हैं. उनका यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है. 

Advertisement

राखी ने प्रमोट किया अपना नया म्यूजिक वीडियो 
राखी सावंत ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है राखी वैक्सीन लगवाते हुए काफी डर रही होती हैं, जिसके दौरान वे अपने सॉन्ग को भी प्रमोट कर देती हैं. वे वीडियो में यह भी बताती हैं कि उनके आने वाले सॉन्ग के क्या लिरिक्स हैं वो गाती हैं 'तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री' वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें डर तो नहीं लगेगा? क्या वह अपना आने वाला गाना गा सकती हैं? 

उनके इस वीडियो पर उनके फैंस काफी काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं साथ ही अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. विंदु दारा सिंह ने भी राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपके हाथ में कोवीशील्ड की एंट्री’. 

Advertisement

एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट

आपको बता दें हाल ही में राखी को इंडियन आइडल 12 के सेट पर देखा गया था, जहां राखी ने लावणी डांस कर सभी को हैरान कर दिया. मराठी लुक में राखी सावंत ने सभी फैंस का दिल जीता. उनके डांस परफॉर्मेंस को देख सोफ‍िया हयात और विंदू दारा सिंह ने भी उनकी तारीफ की है. सोफ‍िया हयात ने एक नहीं दो नहीं बल्क‍ि पांच हार्ट आई वाली इमोजी शेयर की. विंदू दारा सिंह ने कहा- पूरे मूड और एंटरटेनमेंट के फ्लो में....

बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान

बिग बॉस में राखी ने मचाया धमाल 
राखी को पिछली बार बिग बॉस 14 में देखा गया था. शो में राखी के आने के बाद बिग बॉस 14 की टीआरपी में काफी चेंज देखने को मिला. शो के दौरान भी राखी ने एंटरटेनमेंट की कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement