बिग बॉस 14 में अपने एंटरटेनमेंट से सबका दिल जीतने वाली राखी सावंत सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. दिल खोलकर वह अपनी बात मीडिया के सामने रखती आई हैं. कई बार तो राखी कुछ ऐसा कह जाती हैं कि सुनकर एक बार को आप सोच में पड़ जाएंगे. राखी ने अब आजतक से बातचीत की और चीजों को लेकर खुलासे किए हैं जैसे वह शो खतरों के खिलाड़ी में क्यों नहीं गईं, अपने फ्यूचर प्लान्स, अपने पति से मिलने के बारे में और एक्ट्रेस कंगना रानौत के बारे में.
इस वजह से खतरों के खिलाड़ी 11 में नहीं दिखीं राखी
खतरों के खिलाड़ी 11 का राखी सावंत को ऑफर आया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया, और इसकी वजह राखी ने बताया “खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा मैं थी लेकिन मुझे हाइट से बहुत डर लगता है, सांप बिच्छु से डर लगता है, पानी से डर लगता है क्योंकि मैं मेरी मां का अकेला सहारा हूं ,मैं अकेली ही मेरे घर में कमाती हूं तो मुझे कुछ हो गया तो मेरी मम्मी और बहन का क्या होगा, इसलिए मैंने खतरों के खिलाड़ी को नहीं किया"
उन्होंने आगे कहा, "जो गए हैं उन्हें जाने दीजिए अच्छी बात है वो लोग बहुत ब्रेव है, उन्हें पीछे किसी को कमाके नहीं खिलाना है मुझे कुछ हो गया तो मेरे परिवार का क्या होगा... मुझे भी ऑफर आया था, वो लोग मुझे लेना चाहते थे, लेकिन मुझे नोज का प्रॉब्लम है इसलिए मैंने नहीं किया खतरों के खिलाड़ी.”
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
फ्यूचर प्लान्स के बारे में राखी ने कहा “बिग बॉस के बाद मुझे दो तीन बहुत बड़े शोज़ के ऑफर आए, लेकिन कोरोना है जिस वजह से मैं वो शोज़ नहीं कर पा रही हूं आगे राखी ने कहा “फ्यूचर प्लान्स मेरे यही है कि मैं रियल वाली वैक्सीन लूं , रियल हां न कि फेक, हमारे देश में अगर रियल वाला वैक्सीन आए तो मैं वो लगाऊं, मैंने सुना है मार्किट में फेक वैक्सीन आ रहें है इसलिए मैं डरी हुई हूं. लेकिन मुझे यकीन है की मुझे और मेरी फैमिली को कोरोना नहीं हो सकता क्योंकि मुझे और मेरी फैमिली के ब्लड में जीसस का ब्लड है इसलिए हमें कोरोना नहीं होगा.”
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
कंगना को लेकर राखी ने कही ये बात
राखी सावंत ने कंगना रनौत को सलाह देते हुए कहा “कंगना सरकार की तरफ बहुत ज्यादा ताकतवर हैं, वो रियल वाला कोरोना वैक्सीन ले सकती है, फेक वाला नहीं रियल वाला, वो ICU बेड्स , ऑक्सीजन दे सकती है, इसलिए मैं रिक्वेस्ट करूंगी की वो मदद करें, मुझे पता है वो सब क्यों कर रही है और मेरी विश है की कंगना चुनाव में जीत जाए क्योंकि वो बहुत जल्द चुनाव लड़ेंगी .कंगना अच्छी लड़की है वो चुनाव लड़ें हम उसके साथ है.” अपने पति के बारे में बताते हुए राखी ने कहा “मेरा पति कनाडा में है इसलिए मैं उनसे नहीं मिल पाई.”
पूजा त्रिवेदी