राखी सावंत की कंगना से अपील- आपके पास करोड़ों रुपये हैं, ऑक्सीज़न खरीदकर देश की सेवा करें

रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर आने के बाद राखी सावंत चर्चा में बनी रहती हैं. वे अक्सर स्पॉट की जाती हैं. आपको बता दें राखी किसी को जवाब देने या कुछ कहने से कभी नहीं कतराती हैं. अब उन्होंने कंगना रनौत से अपील की है कि आपके पास करोड़ों रुपये हैं ऑक्सीज़न खरीदकर देश की सेवा कीजिए.

Advertisement
राखी सावंत-कंगना रनौत राखी सावंत-कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

एंटरटेनमेंट क्वीन और एक्ट्रेस राखी सावंत किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन होने के बाद भी वे अक्सर स्पॉट की जाती हैं. आपको बता दें राखी किसी को जवाब देने या कुछ कहने से कभी नहीं कतराती हैं. राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को से अपील करती नजर आ रही हैं. राखी का कहना है किं कगना जी के पास करोड़ों रुपये हैं ऑक्सीज़न खरीदकर देश की सेवा कीजिए. 

Advertisement

कंगना रनौत को दी सलाह 
राखी का ये वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर देखा गया. दरअसल, इस वीडियो में वे अपनी बिल्डिंग के नीचे अपनी कार से उतरती हुई दिखाई दीं. आउटफिट की बात करेंट तो उन्होंने व्हाइट कलर का लॉन्ग टॉप और लाल रंग का शॉर्ट्स पहना हुआ था. महामारी को ध्यान में रखते हुए राखी ने अपने चेहरे पर दो मास्क का इस्तेमाल किया हुआ है. वे सभी को यह सलाह भी देती दिख रही हैं कि अब लोग डबल मास्क पहनें, हाथों को सैनटाइज़ करत रहें और किसी से भी पास में आकर बात न करें न करने दें. वहीं पैपराजी को भी दूर से ही बात करने की सलाह देती हैं. 

आखिर में जब एक्ट्रेस अपनी कार में बैठने लगती हैं तो पैपराजी कंगना रनौत के बयानों पर उनकी प्रतिक्रिया जानते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एक फोटोग्राफर उनसे पूछता है कि कंगना जी बोल रही थीं आज कल देश की हालत बहुत खराब है, मोदी जी सही हैं या गलत हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है कई कई जगह पे, हमारे लिए, देश के लिए तो इस पर आप क्या बोलना चाहेंगी' उनकी ये बात सुनकर राखी बोलती हैं, "नहीं मिल रही है? ओहो कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए ना प्लीज इतने करोड़ों रुपये हैं आपके पास, थोड़ा ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यही कर रहे हैं".

Advertisement

सनी लियोनी से सुष्मिता सेन तक, इन एक्ट्रेस ने बच्चे गोद लेकर कायम की मिसाल

फैंस ने किया रिएक्ट
राखी का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. लोग इसपर काफी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आज राखी की PPE किट कहा है?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "राखी आप घर में रहे और सुरक्षित रहे" इसके अलावा उनके फैंस वीडियो पर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार दिखा रहे हैं. 

करीना से आमिर तक, इन सितारों ने की शाही परिवार में शादी, Photos

राखी सावंत का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था उस वीडियो में एक फोटोग्राफर उनसे पूछता है कि मुंबई में चल रहे आईपीएल को वे फॉलो कर रही हैं या नहीं? इसपर उनका क्या कहना है? राखी ये सवाल सुनते ही भड़क गईं. उन्होंने कहा- वाह, मुंबई में लोग मर रहे हैं. हमारी जिंदगी झंड हो गई है और लोग यहां पर आईपीएल खेल रहे हैं. हम लोग छुप-छुप कर गाड़ी में चल रहे हैं और लोग आईपीएल खेल रहे हैं. वाह. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement