जाने माने कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया था, जिसके बाद राजू श्रीवास्तव ने सरकार से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की गुहाई लगाई थी.
आजतक से बात करते हुए राजू श्रीवास्तव ने बताया कि 4-5 साल पहले भी मुझे ऐसे कॉल आते थे और फिर उसके बाद उन लोगों ने मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ भी की थी जिसको लेकर मैंने उस वक्त FIR भी दर्ज करवाई थी. अब वही चीज दोबारा मेरे साथ हो रही है.
राजू श्रीवास्तव ने कहा- उन्हें मेरे हिन्दुत्व से काफी दिक्कत है, जिसे लेकर उन्होंने मुझे गाली भी दी और कहा कि जैसे हमने कमलेश तिवारी को मारा था ठीक वैसा ही हाल हम तेरा भी करेंगे. राजू श्रीवास्तव ने हमें बताया कि धमकी देने वाला इंसान मुझे भर-भरकर गालियां दे रहा था और जितना बुरा वो मेरे बारे में कह सकता था उसने कहा.
राजू श्रीवास्तव ने हमें ये भी बताया कि ऐसे ही गालियां भरे फोन कमलेश तिवारी जी को भी आते थे जिसके बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए राजू श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार से सुरक्षा को लेकर बात चल रही है और जल्द ही इसका कुछ हल सामने आएगा.
जयदीप शुक्ला