बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह जब भी अपने दिवंगत माता-पिता को मिस करते हैं तो उनकी याद में पोस्ट जरूर शेयर करते हैं. हाल ही में इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर राजकुमार राव ने अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी. साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह मां को फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, राजकुमार ने जो फोटो शेयर की है, वह उनकी शादी के दिन की है. पत्रलेखा भी इस फोटो में साथ में ही नजर आ रही हैं.
राजकुमार ने लिखी पोस्ट
राजकुमार राव ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मां आपको गए हुए छह साल हो गए, लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ हैं. मैं हमेशा आपको अपने दिल में रखूंगा. मैं जानता हूं कि आप हमेशा मुझे गाइड करेंगी, बचाएंगी, प्यार देंगी और दुआएं भी देंगी. मैं खुद पर गर्व महसूस करता हूं कि मैं आपका बेटा हूं. मैं हमेशा कोशिश करूंगा कि मैं आपको गर्व मां के रूप में महसूस करा सकूं. आप हमेशा मेरी हीरो रहेंगी. आई लव यू मां."
राजकुमार की इस पोस्ट पर कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. इसके अलावा पत्नी पत्रलेखा ने कॉमेंट कर लिखा है, "वह तुम्हें देख रही हैं और तुम्हारी रक्षा भी कर रही हैं." इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ने राजकुमार की पोस्ट को लाइक किया है. साथ ही अपना प्यार भी उनपर बरसाया है. राजकुमार ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग 15 नवंबर को सात फेरे लिए थे. दोनों ने चंडीगढ़ में शादी रचाई थी.
Badhaai Do के लिए राजकुमार राव ने किया जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन, शेयर की फोटो
पत्रलेखा और राजकुमार राव 11 साल से रिलेशनशिप में थे. साथ में 11 साल रहने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का एक-दूजे संग वादा किया. राजकुमार और पत्रलेखा की शादी में इंडस्ट्री से बहुत कम लोग ही शामिल हुए थे. पत्रलेखा संघर्ष के दिनों से राजकुमार राव के साथ हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख का सहारा बनते आए हैं. दोनों ही बेहद खुश हैं. राजकुमार फिल्मी दुनिया में शानदार काम कर रहे हैं.
aajtak.in