ऐसा अक्सर देखा जाता रहा है कि अपनी अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन के लिए एक्टर्स दर्शकों तक किसी ना किसी माध्यम से पहुंचते हैं. कभी किसी शो का सहारा लेकर तो लोगों के बीच आकर तो कभी सोशल मीडिया की मदद से वे फिल्म का प्रमोशन करते हैं. मगर ऐसा भी कभी-कभी देखा जाता है कि स्टार्स जरा अलग तरह से अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं ताकि लोगों का ध्यान उनकी तरफ जाए. इसका ताजा उदाहरण है अनुराग कश्यप और अनिल कपूर का जो अपनी फिल्म एके वर्सेज एके के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे और लोगों को चकित कर दिया था.
अब एक्टर राजकुमार राव ने भी सोशल मीडिया के जरिए ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसे एक प्रमोशनल स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है. राजकुमार राव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि- अगर किसी को नए शहर में नया घर लेने का ख्याल आए तो क्या करें? कोई आइडिया? अब राजकुमार राव के बस इतना कहने की देरी ही थी कि कमेंट में कई सारे लोग अपनी राय देने लगे. किसी ने कहा कि क्यों ना ख्यालों में ही नया घर ले लिया जाए. वहीं दूसरे शख्स ने रियल इस्टेट से कॉन्टेक्ट करने की बात कही. एक्टर करणवीर वोहरा ने भी इस पर कमेंट किया. हर शख्स राजकुमार राव को अपनी राय देने लगा.
क्या द फैमिली मैन 2 का प्रमोशन है ये
अब राजकुमार राव की इस ट्वीट को उनसे कुछ देर पहले की गई मनोज बाजपेयी के एक ट्वीट से भी जोड़कर देखा जा सकता है. मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि- अपने बांद्रा वाले घर के लिए खरीददार ढूंढ़ रहा हूं. कोई हो तो बताना. राजकुमार राव और मनोज बाजपेयी के इस ट्वीट को जोड़कर देखा जाए तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मनोज बाजपेयी की अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का प्रमोशनल स्टंट हो सकता है. इस वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और ये वेब सीरीज भी 12 फरवरी, 2021 को रिलीज कर दी जाएगी.
aajtak.in