हिस्ट्री के टीचर रह चुके हैं टीवी के 'ब्योमकेश बख्शी', 6th क्लास में किया था एक्टिंग डेब्यू

चैलेंज एक्सेप्ट करना रजित कपूर के लिए आम बात रही है. कभी पैरेलल सिनेमा के साथ जुड़े नजर आए तो कभी उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक्सपेरिमेंटल रोल्स प्ले किए. कभी वे गांधी बन कर पर्दे पर नजर आए तो कभी उन्हें डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के किरदार में फैंस ने खूब प्यार दिया.

Advertisement
राजित कपूर राजित कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

एक्टर-डायरेक्टर रजित कपूर का नाम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. एक्टर ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों और टीवी सीरीज में काम किया है और तमाम सुपरहिट रोल्स प्ले किए हैं. चैलेंज एक्सेप्ट करना रजित कपूर के लिए आम बात रही है. कभी पैरेलल सिनेमा के साथ जुड़े नजर आए तो कभी उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक्सपेरिमेंटल रोल्स प्ले किए. कभी वे गांधी बन कर पर्दे पर नजर आए तो कभी उन्हें डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के किरदार में फैंस ने खूब प्यार दिया. 

Advertisement

6th क्लास में ही जुड़ गए थे टीवी से

एक्टर का जन्म 22 मई, 1960 को अमृतसर में हुआ था. रजित कपूर छोटी उम्र में ही मुंबई शिफ्ट हो गए. जॉन कोनोन स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान रजित के अंदर एक्टिंग का शौक पनपा. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास अभी भी वो फोटो है जब किंग ऑफ हॉर्ट्स खेलने के दौरान मैं सिर्फ 6 साल का था. एक्टर ने अपने पहले टीवी प्रोजेक्ट के लिए कहा था कि- मैं क्लास 6th में था जब मैंने खेल खिलौने की थी. ये डीडी पर आता था. हमारे हिंदी टीचर के डीडी चैनल से संपर्क थे तो हमें ये रोल मिल गया था. इसके बाद जब वे 7वीं कक्षा में थे तो वे मिस्टर होमवर्क नामक सीरियल में नजर आए थे. 

Advertisement

श्वेता तिवारी-अभिनव की अनबन पर बोले एक्स हसबैंड राजा चौधरी, पिता को बेटे से मिलने का हक

पहली जॉब क्या था

बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि रजित कपूर ने अपनी पहली जॉब एक टीचर के तौर पर की थी. एक्टर ने डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में इस बारे में बताया था. वे स्कूल स्टुडेंट्स को इंग्लिश और हिस्ट्री पढ़ाते थे. एक्टर ने अपने करियर में यूं तो कई सारे रोल्स प्ले किए हैं. मगर उन्हें फिल्म सूरज का सातवां घोड़ा में मानेक मुल्ला का रोल अपने दिल के सबसे करीब लगता है. रजत कपूर लंबे वक्त से थिएटर से जुड़े हुए हैं. एक्टर को इसके अलावा स्विमिंग से भी खास लगाव है. 

TRP के लिए इंडियन आइडल का नया ड्रामा, दिखेगा कंटेस्टेंट के पेरेंट्स का रोमांस

बॉलीवुड और टीवी करियर

एक्टर सूरज का सातवां घोड़ा, मम्मो, मेकिंग ऑफ द महात्मा, सरदारी बेगम, ट्रेन टू पाकिस्तान, गुलाम, जुबीदा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मैंने गांधी को नहीं मारा, वेलडन अब्बा, सिंह साब द ग्रेट, बार बार देखो, की एंड का, बेगम जान, राजी, बाइपास रोड समेत कई फिल्मों में काम किया है. टीवी की बात करें तो वे ब्योमकेश बक्शी, स्टार बेस्ट सेलर, संविधान, बार्ड ऑफ ब्लड और टीवीएफ ट्रिपलिंग में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement