एस एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' से सामने आया ओलिविया मॉरिस का लुक

ओलिविया मॉरिस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उनका किरदार जेनिफर फिल्म में एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और आज उनके अवतार से रहस्य उठा दिया गया है. आज ओलिविया के जन्मदिन पर आरआरआर मूवीज के सोशल मीडिया हैंडल ने उन्हें बधाई दी और प्रशंसकों के सामने उनका लुक रखा. 

Advertisement
जेनिफर के लुक में ओलिविया मॉरिस जेनिफर के लुक में ओलिविया मॉरिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर पिछले डेढ़ हफ्ते से बैक टू बैक घोषणाएं की जा रही हैं. हाल ही में रिलीज डेट की घोषणा के बाद, अब निर्माता एक ओर रोमांचक खबर के साथ तैयार हैं. फिल्म में जेनिफर की भूमिका निभाने वाली लंदन से आई एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस के जन्मदिन के अवसर पर आज उनका लुक रिलीज किया गया है.

Advertisement

महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं ओलिविया 

ओलिविया मॉरिस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उनका किरदार जेनिफर फिल्म में एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और आज उनके अवतार से रहस्य उठा दिया गया है. आज ओलिविया के जन्मदिन पर आरआरआर मूवीज के सोशल मीडिया हैंडल ने उन्हें बधाई दी और प्रशंसकों के सामने उनका लुक रखा. 

बता दें कि फिल्म आरआरआर में अजय देवगन, आलिया भट्ट के साथ-साथ राम चरण और एनटीआर जूनियर नजर आएंगे. ऐसे उम्दा कलाकारों के साथ एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रिकॉर्ड ब्रेकर और ब्लॉकबस्टर बनने के लिए तैयार है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

'आरआरआर' 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस बीच प्रशंसकों को एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज और पोस्टर रिलीज पर अपनी नजरें बनाए रखनी होगी क्योंकि रिलीज डेट की घोषणा किसी सरप्राइज से कम नहीं थी और टीम द्वारा प्रशंसकों के बीच इस तरह का उत्साह बनाए रखने की हर संभव कोशिश की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement