बिग बॉस 14 में फर्स्ट रनरअप रहे राहुल वैद्य की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान को छू रही है. सिंगर पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर थे मगर बिग बॉस ने उन्हें नई पहचान दिलाई. इस दौरान दिशा परमार संग उनकी रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. अब एक्टर मौजूदा समय में साउथ अफ्रिका के केपटाउन में हैं और वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने दिशा संग अपनी शादी की डेट को लेकर बात की है. उन्होंने शादी में डिले की वजह कोरोना वायरस को बताया है मगर फैंस को इस बात का हिंट भी दे दिया है कि वे जल्द ही अपनी शादी की डेट को लेकर खुलासा करेंगे.
जल्द शादी की डेट को लेकर ऐलान करेंगे राहुल
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि- हां, कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से हमें अपनी शादी को कई बार कैंसल करना पड़ा. अभी की परिस्थिति को देखते हुए हम लोग केवल 25 लोगों को शादी में आमंत्रित कर सकते हैं. जबकी मैं चाहता हूं कि शादी में मेरे क्लोज रिलेटिव्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी रहे. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम इसे लेकर डेट अनाउंस करेंगे. बता दें कि राहुल वैद्य अपनी पार्टनर दिशा परमार से बहुत प्यार करते हैं और उनके बिना नहीं रह सकते. वे बिग बॉस 14 के दौरान भी बीच में शो छोड़कर चले गए थे. अब वे जल्दी से KKK 11 की शूटिंग पूरी कर के दिशा संग शादी करने को लेकर उत्सुक हैं.
दिशा कर रहीं राहुल को मिस
सिर्फ राहुल ही नहीं दिशा भी अपने पार्टनर को खूब मिस करती हैं. हाल ही में दिशा ने भी इस बात का इजहार किया था कि वे राहुल को बहुत मिस कर रही हैं और चाहती हैं कि वे जल्द ही शूट खत्म कर वापस घर आ जाएं. दोनों की केमिस्ट्री पर्सनल लाइफ में तो शानदार है ही साथ ही कपल की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी शानदार है. दोनों म्यूजिक वीडियो Madhanyan में नजर आए थे जिसमें उनकी शानदार बॉन्डिंग को खूब पसंद किया गया.
करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु
केकेके 11 में बिग बॉस 14 रियूनियन
राहुल वैद्य फिलहाल केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग में बिजी हैं. यहां पर भी उन्हें एक बार फिर से बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स से भी चुनौती मिल रही है. केकेके 11 में अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली भी मौजूद हैं. बिग बॉस 14 में इन दोनों के साथ राहुल की तू तू मैं मैं ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
aajtak.in