शादी से पहले जब मुंबई बीच पर रोमांस कर रहे थे आर माधवन, पुलिस ने पकड़ा और फिर...

माधवन से मुंबई के मशहूर लोकेशंस बैंडस्टैंड और कार्टर रोड से जुड़ी यादों के बारे में पूछा गया. इसपर एक्टर ने कहा 'जब मैं सर‍िता को डेट कर रहा था, तब एक खास जगह थी जहां हम अक्सर रोमांस करते थे. तो इन पत्थरों के पास कहने को बहुत सारी कहान‍ियां हैं.'

Advertisement
आर माधवन-सर‍िता आर माधवन-सर‍िता

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • 8 साल रिलेशन में थे आर माधवन
  • शादी से पहले किया रोमांस, मस्ती
  • बताया किस्सा जब पुलिस ने पकड़ा

रहना है तेरे दिल में फेम एक्टर आर माधवन अपनी पर्सनल लाइफ को कैमरे से दूर रखना पसंद करते हैं. पर कुछ किस्से ऐसे हैं जिसे उन्होंने दर्शकों के सामने रखा है. माधवन ने आठ साल के रिलेशनश‍िप के बाद 1999 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सर‍िता से शादी की. शादी से पहले जब वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जब एक दफा पुलिस ने दोनों को मुंबई बीच पर रोमांस करते पकड़ लिया था. 

Advertisement

जब पुल‍िस ने एक्टर को रोमांस करते हुए पकड़ा 
 
एक इंटरव्यू में माधवन से मुंबई के मशहूर लोकेशंस बैंडस्टैंड और कार्टर रोड से जुड़ी यादों के बारे में पूछा गया. इसपर एक्टर ने कहा 'जब मैं सर‍िता को डेट कर रहा था, तब एक खास जगह थी जहां हम अक्सर रोमांस करते थे. तो इन पत्थरों के पास कहने को बहुत सारी कहान‍ियां हैं. हमने मुंबई के दूसरे कपल्स की तरह की अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. डबल-डेकर बस में, पत्थरों के पीछे कोजी होते, जब एक पुल‍िसवाले ने कहा 'घर जाओ' और वही सब. इस जगह से हमारी यादें जुड़ी हैं.'  

तलाक के बाद कैसी है समांथा की लाइफ, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे यकीन नहीं था... 

माधवन ने आगे स्ट्रीट फूड को लेकर भी अपनी इंटरेस्ट जाह‍िर की. उन्होंने बताया कि वे सड़क पर पानी-पुरी, वड़ा पाव खूब एंजॉय करते थे. जमशेदपुर में पले-बढ़े माधवन ने मुंबई में अपने कर‍ियर को मुकाम तक पहुंचाया है. आज वे फिल्म इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर्स की गिनती में आते हैं. 

Advertisement

2 दिन बाद कटरीना कैफ संग Vicky Kaushal की शादी, Ex गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी का Cryptic पोस्ट

ये है आर माधवन की आने वाली फिल्में 

एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो माधवन के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में है. सुरवीन चावला के साथ उनकी नेटफ्ल‍िक्स मूवी डीकपल्ड 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, अमरीकी पंड‍ित, धोखा और द रेलवे मेन उनके फ‍िल्म लिस्ट में है. एक्टर को पिछली बार तमिल मूवी मारा में देखा गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement