ड्रग्स केस: न्यायिक हिरासत में फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी, कल होगी सुनवाई

पिछले हफ्ते एनसीबी ने मुंबई के कुछ इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से 4 संद‍िग्धों को पकड़ा गया था. संद‍िग्धों से पूछताछ के दौरान प्रोड्यूसर का नाम सामने आया था. इसके बाद रव‍िवार को फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर की तलाशी ली गई. उनके घर से 10 ग्राम मैर‍िजुआना बरामद किया गया.

Advertisement
फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

ड्रग्स मामले में रव‍िवार को ग‍िरफ्तार बॉलीवुड प्रोड्यसूर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला की पत्नी शबीना सईद को न्याय‍िक हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें बायकला महिला कारावास भेज दिया गया है. शबीना के वकील ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. इस आवेदन पर कोर्ट ने एनसीबी से भी इसपर अपना पक्ष दाख‍िल करने को कहा है. मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होगी. 

वहीं फिरोज नाड‍ियाडवाला को सोमवार को एनसीबी ऑफ‍िस पूछताछ के ल‍िए बुलाया गया है. वे कुछ समय पहले एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुके हैं. बता दें क‍ि रव‍िवार को फ‍िरोज के घर एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसमें उनके घर से ड्रग्स बरामद किया गया. एनसीबी ने प्रोड्यूसर की पत्नी शबीना सईद को रव‍ि‍वार को ही गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

एनसीबी अध‍िकार‍ियों के मुताबिक फिरोज की पत्नी शबीना, पकड़े गए ड्रग पेडलर्स के संपर्क में थीं. शुरुआती पूछताछ के बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प‍िछले हफ्ते एनसीबी ने मुंबई के कुछ इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से 4 संद‍िग्धों को पकड़ा गया था. संद‍िग्धों से पूछताछ के दौरान प्रोड्यूसर का नाम सामने आया था. इन चारों आरोप‍ियों को कोर्ट में पेश क‍िया जाएगा लेक‍िन कोर्ट में पेशी से पहले चारों आरोपियों की मेडिकल जांच होगी. 

बता दें रव‍िवार को फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर सर्च ऑपरेशन के दौरान फ‍िरोज घर पर नहीं थे. उनके घर से 10 ग्राम मैर‍िजुआना बरामद किया गया था. फिरोज की गैरमौजूदगी के कारण एनसीबी ने उन्हें समन भेजा और अब फ‍िरोज का ड्रग्स पर एनसीबी के सवालों से सामना होगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

मालूम हो कि शन‍िवार को एनसीबी ने मुंबई के अलग-अलग जगहों पर रेड मारी थी. इस छापेमारी में 717.1 ग्राम मैरिजुआना, 74.1 ग्राम हशीश, 95.1 ग्राम मेफड्रोन (MD) समेत 3 लाख 58, 610 रुपये बरामद किए गए थे. एनसीबी ने 4 लोगों को अरेस्ट भी किया था.     

Advertisement

अब तक एनसीबी के श‍िकंजे में अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स, क्ष‍ितिज प्रसाद को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों पर मुंबई में कोकेन सप्लाई करने वाले नाइजिर‍ियन शख्स के साथ संपर्क होने के आरोप हैं. उनके अलावा एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण, उनकी मैनेजर कर‍िश्मा प्रकाश, रकुल प्रीत, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग्स केस में सामने आ चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement