प्रियंका चोपड़ा नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर मूड की झलक दी है. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह झूला झूलती नजर आ रही हैं. फोटो में उनके लॉस एंजलिस स्थित घर को देखा जा सकता है.
2022 में जाने के लिए तैयार प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा अपने नए फोटो में हल्के पर्पल कलर की स्लिप ड्रेस पहने हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग फुटवियर पहना है. खुले लहराते बालों के साथ प्रियंका ने काला चश्मा लगाया है और मुस्कुरा रही हैं. प्रियंका फोटो में अपने घर में आउटडोर टाइम बिता रही हैं और झूला झूल रही हैं. फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं, ''2022 में जाने के लिए तैयार हूं.''
'निक जोनस की पत्नी Priyanka Chopra', ये पढ़कर नाराज हुईं एक्ट्रेस
लॉस एंजलिस में पति निक संग खरीदा नया घर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर लॉस एंजलिस में यह घर लिया था. फोटो में आपको प्रियंका और उनके झूले के अलावा काफी अच्छा न्यू और बैकग्राउंड में रखा ब्लैक सोफा और पौधे भी देखने को मिलेंगे. इस साल दिवाली के मौके पर भी प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस नए घर की झलक फैंस को दी थी.
दोनों ने इसे झूले के पास तस्वीर खींचकर शेयर की थी. इसके अलावा घर में प्रियंका और निक के शादी के जोड़ों को फ्रेम में लगा हुआ देखा गया था. यह निक और प्रियंका का साथ खरीदा पहला घर है. कुछ दिनों पहले कपल ने इस आलीशान घर में क्रिसमस भी मनाया था. इस मौके पर निक, पत्नी प्रियंका को किस करते भी नजर आए थे.
बेटी Priyanka Chopra पर मां मधु को है नाज, The Matrix Resurrections के लिए दी शुभकामनाएं
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड फिल्म The Matrix Resurrections में नजर आई हैं. इस फिल्म में प्रियंका ने सती का किरदार निभाया है, जो Keanu Reeves के किरदार नियो की मदद करती है. फिल्म में प्रियंका के काम को काफी सराहना भी मिल. अब प्रियंका जल्द ही फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' और 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं. वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी काम कर रही हैं.
aajtak.in