BAFTA: लीडिंग एक्टर अवॉर्ड की रेस में प्रियंका की फिल्म का ये एक्टर, क्या मारेगा बाजी?

द व्हाइट टाइगर में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता आदर्श गौरव को BAFTA अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement
द व्हाइट टाइगर द व्हाइट टाइगर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

इस साल के BAFTA अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई है. रहीम बहरानी के निर्देशन में बनी प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म द व्हाइट टाइगर में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता आदर्श गौरव को BAFTA अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. विश्व स्तर पर भारी लोकप्रियता प्राप्त करने वाली इस फिल्म को बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement

अवॉर्ड सेरेमनी 11 अप्रैल को लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में आयोजित होगी. बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जिन अन्य अभिनेताओं को नॉमिनेट किया गया है उनके नाम हैं- साउंड ऑफ मैटल में रोल के लिए रिज अहमद. मा रेनीज ब्लैक बॉटम के लिए चैडविक बोसमैन. फिल्म द फादर के लिए आदर्श गौरव. एनदर राउंड के लिए मैडस मिक्केलसन और The Mauritanian के लिए तहर रहीम.

इनके अलावा अन्य कैटेगरीज में जिन फिल्मों और कलाकारों को नॉमिनेट किया गया है उनके नाम हम यहां आपको बता रहे हैं.

बेस्ट फिल्म कैटेगरी में इन फिल्मों का नाम है.

The Father
The Mauritanian
Nomadland
Promising Young Woman
The Trial of the Chicago 7

लीडिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में इन अभिनेत्रियों के नाम हैं.

Bukky Bakray – Rocks
Radha Blank – The Forty-Year-Old Version
Vanessa Kirby – Pieces of a Woman
Frances McDormand – Nomadland
Wunmi Mosaku – His House
Alfre Woodard – Clemency

Advertisement

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ये नाम हैं.

Another Round – Thomas Vinterberg
Babyteeth – Shannon Murphy
Minari – Lee Isaac Chung
Nomadland – Chloé Zhao
Quo Vadis, Aida – Jasmila Žbanić
Rocks – Sarah Gavron

अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्म कैटेगरी में इन फिल्मों के नाम हैं

Another Round
Dear Comrades!
Les Misérables
Minari
Quo Vadis, Aida?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement