Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें वह बिलकुल देसी अंदाज में ढोल की थाप पर जमकर नाचती, भांगड़ा करतीं दिखाई दीं और पति निक जोनस उन्हें डांस करते लगातार देख रहे हैं.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas Anjula Achariya Priyanka Chopra Nick Jonas Anjula Achariya

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • छाया 'देसी गर्ल' प्रियंका का देसी अंदाज
  • मैनेजर अंजुला की पार्टी में की खूब मस्ती

प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह चाहे विदेश में रह रही हों लेकिन दिल से वो देसी गर्ल ही हैं. लॉस एंजेलिस में अपने घर पर प्रियंका ने मैनेजर अंजुला अचार्या के लिए एक बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की. मिसेज जोनस ने इस पार्टी की थीम को बेहद देसी रखा और ढोल वालों को भी बुलाया. इस बर्थे-डे बैश की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां प्रियंका ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं हसबैंड निक जोनस उन्हें डांस करते हुए देखे ही जा रहे हैं. प्रियंका का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. 

Advertisement

छाया प्रियंका का ट्रेंडी लुक
लुक्स की बात करें तो प्रियंका का फैशन के मामले में कोई जवाब ही नहीं है. हरे रंग के जंपसूट, थिन-स्टडेड नेकलेस और कर्ली हेयर में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही थी. इस पार्टी के लिए घर के लॉन को बड़े ही ट्रेंडी तरीके से अंजुला के नाम के कटआउट के साथ सजाया गया था. पीसी के एक फैन बेस इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टू-टियर केक लिए कमरे से बाहर आती नजर आ रही हैं. जैसे ही वह केक को टेबल पर रखती है, ढोल की थाप सुन अपने मैनेजर के साथ भांगड़ा करने लग जाती हैं. निक उन दोनों को डांस करते हुए बड़े प्यार से देखते नजर आते हैं. 

 

पंचायत-2 का बनराकस...जो विलेन होने के बाद भी सीरीज की रीढ़ है

Advertisement

Kangana Ranaut: 16 साल, 36 फिल्में और सिर्फ 5 हिट, कुछ ऐसा रहा है कंगना रनौत का करियर

 

अंजुला का प्रियंका के लिए भावुक पोस्ट

मैनेजर अंजुला आचार्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया, और प्रियंका के लिए एक भावुक थैंक्यू पोस्ट लिखा. अंजुला ने लिखा, "इस जन्मदिन पर आपने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, यह एक आश्चर्यजनक सरप्राइज और इतना अप्रत्याशित था. आप दोनों इतने उदार और गर्मजोशी से भरे हुए हैं, मैं आपको जितना भी शुक्रिया करूं कम हैं. थैंक्यू मेरी पार्टनर इन क्राइम". प्रियंका का अपनी मैनेजर के लिए ये बॉन्ड देख फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.   

प्रियंका अंजुला

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका आजकल अपनी डेब्यू हॉलीवुड सीरीज सीटाडेल की शूटिंग में बिजी हैं. अकसर ही प्रिंयका अपने सोशल मीडिया पर शूट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इसके अलावा वो कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा में भी नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement