प्रीति जिंटा की मां-भाई को हुआ था कोरोना, रिपोर्ट निगेटिव आते ही एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट

प्रीति जिंटा ने लिखा- ''तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और मेरे अंकल सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे टर्म ने अचानक से नए मीनिंग ले लिए हैं. मैं अमेरिका में यहां असहाय और शक्तिहीन महसूस कर रही थी.''

Advertisement
फैमिली संग प्रीति जिंटा फैमिली संग प्रीति जिंटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि उनकी मां, भाई और भाई की फैमिली तीन हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उनका टेस्ट निगेटिव आ गया है. साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों को चेताया भी है जो कोरोना सीरियस नहीं ले रहे. प्रीति ने सभी को प्रीकॉशन्स लेने की सलाह दी है.

प्रीति जिंटा ने किया पोस्ट

Advertisement

प्रीति जिंटा ने लिखा- ''तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और मेरे अंकल सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे टर्म ने अचानक से नए मीनिंग ले लिए हैं. मैं अमेरिका में यहां असहाय और शक्तिहीन महसूस कर रही थी.''

देखें: आजतक LIVE TV  
 

''मैं सभी अद्भुत डॉक्टरों और नर्सों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने उनकी देखभाल की. आप सभी के लिए जो कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे कृपया ध्यान रखें कि ये रातोरात खतरनाक हो सकता है. इसलिए कृपया ध्यान रखें मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाएं. आज, ये सुनने के बाद कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. मैं आखिरकार सो सकती हूं और स्ट्रैस लेना बंद कर सकती हूं. फाइनली नया साल एक हैप्पी न्यू ईयर की तरह आया है. #Thankyou #Doctors #Nurses 🙏 #Grateful #Ting.''

Advertisement

हाल ही में प्रीति ने पति संग फोटो शेयर की थी. इस में वो पति संग स्नोफॉल एंजॉय करती नजर आई. फोटो में वो पति को किस करती दिखीं थी. बता दें कि प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement