देश को संभालने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी नेताओं की होती है. मगर देश में नेताओं के कई सारे बयान आए दिन चर्चा में आते रहते हैं जो बहुत ही असंवेदनशील होते हैं और किसी भी इंसान के लिए उसे हजम कर पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा ही देखने को मिला जब कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के विधायक के आर रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बहुत ही असंवेदनशील बयान दिया है. सोशल मीडिया पर इस स्टेटमेंट की खूब निंदा की जा रही है. अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी इसपर रिएक्ट किया है.
विधायक के बयान पर गुस्साईं पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने रमेश कुमार के बयान पर एक ट्विटर यूजर के रिएक्शन पर रिएक्टर करते हुए कहा कि- मानवता का स्तर नीचा गिरता जा रहा है और हम लोग यहां उम्मीद लगाए बैठे हैं कि देश धार्मिक और महान राष्ट्र बन रहा है. मगर इस दिखावे से अलग कभी-कभी ये सच्चाई भी सामने आ जाती है कि आखिरकार हम सोच क्या रहे हैं और हैं क्या. पूजा के रिएक्शन से लोग काफी सहमत नजर आ रहे हैं.
मामले की बात करें तो हाल ही में कर्नाटक विधानसभा में बाढ़ पर चर्चा के दौरान जब बहसबाजी बढ़ गई तो स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस एमएलए रमेश कुमार से कुछ समझाकर कहने की कोशिश की. इसपर रमेश ने रेप का उदाहरण देकर विश्वेश्वर की बात में हामी भरी. उन्होंने कहा कि- जब रेप को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए. अभी आपकी स्थिति बिल्कुल ऐसी ही हो गई है. अब रमेश कुमार के इस भद्दे उदाहरण पर स्पीकर विश्वेश्वर ने भी जरा भी आपत्ती नहीं जताई और उल्टा वो इसपर हंसते नजर आए.
Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स
लोग कर रहे खूब विरोध
इसके बाद से ही दोनों से माफी मांगने की मांग की जा रही है. रमेश कुमार के खिलाफ तो उनकी ही कांग्रेस पार्टी की महिला कर्मचारियों ने उनके खिलाफ हल्ला बोल दिया और इस बयान को पूरी तरह से अनएक्सेप्टेबल बताते हुए माफी की मांग की. देशभर में लोग इस बात से खफा है और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
aajtak.in