पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को 2 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का रोल निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग महज 39 दिनों में पूरी हो गई थी. फिल्म के लिए विवेक के लुक पर काम किया गया. इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी.
फिल्म शूटिंग के दौरान विवेक को लगी चोट
विवेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शूट कर रहे थे. इस जगह की खूबसूरत हर्षिल वैली में शूटिंग के दौरान ही उन्हें चोट लग गई थी. इस दौरान पेड़ से टूटी नुकीली टहनी चुभने से उनके पैर में घाव हो गया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने तुरंत उनके पैर की मरहम पट्टी की थी.
बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर उमंग कुमार ने बनाया. वे इससे पहले मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
विवादों में रही फिल्म
ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया था. विपक्षी दलों ने फिल्म रिलीज की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए थे. आरोप लगाया कि फिल्म की रिलीज से आचार संहिता का उल्लंघन होगा और इससे वोटर्स भाजपा की ओर आकर्षित होंगे.
ब्राजील की एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं विराट कोहली? वायरल हो रही ये तस्वीर
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गंभीर आरोप लगाए थे. मनसे ने कहा था कि किसी फिल्म की रिलीज से 58 दिन पहले फाइनल कॉपी सेंसर के पास भेजी जाती है. ऐसे में प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म को कैसे विशेष रियायत दी गई.
टाली गई फिल्म की रिलीज
मालूम हो कि पहले ये फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज होनी थी. निर्वाचन आयोग ने इस फिल्म की रिलीज पर चुनाव तक रोक लगा दी थी. हालांकि मेकर्स ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
मरीज की जान ना बचा पाने से दुखी सोनू सूद, कहा- 'हेल्पलेस फील कर रहा'
फिर इस फिल्म को खिसका कर 24 मई को रिलीज किया गया. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे, जिसमें बीजेपी को भारी मतों से जीत हासिल हुई थी.
aajtak.in