कंगना की ड्रग्स जांच हुई तो संजय दत्त-फरदीन खान की भी होनी चाहिए: पायल रोहतगी

पायल रोहतगी ने कहा कि हमें कंगना के अतीत, सुशांत सिंह की मौत और अभी जो लोग ड्रग्स केस में फंसे हैं उनमें फर्क समझने की जरूरत है. ऐसे तो संजय दत्त ने भी ड्रग्स का सेवन किया था तो संजय दत्त के ऊपर भी जांच करो, फरदीन खान ने भी ड्रग्स का सेवन किया था उसकी भी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
पायल रोहतगी पायल रोहतगी

जयदीप शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

एक्ट्रेस पायल रोहतगी पूरी तरह से कंगना के सपोर्ट में खड़ी हैं, पायल ने ना सिर्फ कंगना के विरोधियों को करारा जवाब बल्कि कंगना के सपोर्ट में अपनी आवाज भी बुलंद की. आजतक से बात करते हुए पायल रोहतगी ने कहा कि 'मैं मानती हूं कि कंगना ने मुंबई की तुलना जो POK से की थी वो गलत थी लेकिन जिस तरह से शिवसेना ने उन्हे धमकी दी और उनके साथ जो व्यवहार किया वो भी पूरी तरह से गलत था, महाराष्ट्र सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि आपको ये कुर्सी महाराष्ट्र के लोगों ने दी है और अब आप उन्ही लोगों को धमकी दे रहे हैं जो आपके खिलाफ बोलते हैं.'

Advertisement

सुशांत सुसाइड केस पर बात करते हुए पायल रोहतगी ने कहा कि 'सुशांत की असामायिक मौत से देशभर के लोगों को बुरा लगा जिसकी वजह से देखते ही देखते ये एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया लेकिन अगर आप ये कहें कि कंगना की वजह से सुशांत केस प्रभावित हुआ है तो मैं ये नहीं मानती हूं क्योंकि जो सीबीआई है, एनसीबी है उन्हे कंगना-महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई से क्या लेना देना है वो तो जिस काम के लिए मुंबई आए हैं वही काम करेंगे.'

कंगना के ड्रग्स लेने के चलते किसी की मौत नहीं हुई: पायल

कंगना के ड्रग्स वाले मुद्दे पर बात करते हुए पायल रोहतगी ने कहा कि ‘देखिए हर किसी का अपना अतीत होता है और अतीत कभी बदलता नहीं है लेकिन अभी जिन लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया है और जिनकी वजह से सुशांत को ड्रग्स की लत लगी और वो डिप्रेस रहने लगा. अगर इसी वजह से उसने आत्महत्या की है तो उन लोगों के खिलाफ जांच हो रही है. कंगना के अतीत ने किसी की हत्या नहीं की है मगर ये जो लोग हैं जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है, सुशांत की जिंदगी से जुड़े हुए लोग, आज उनकी वजह से सुशांत हमारे बीच नहीं है तो ये तो आत्महत्या के लिए उकसाने का एंगल है.

Advertisement

उन्होंनै आगे कहा कि 'हमें कंगना के अतीत, सुशांत सिंह की मौत और अभी जो लोग ड्रग्स केस में फंसे हैं उनमें फर्क समझने की जरूरत है. ऐसे तो संजय दत्त ने भी ड्रग्स का सेवन किया था तो संजय दत्त के ऊपर भी जांच करो, फरदीन खान ने भी ड्रग्स का सेवन किया था उसकी भी जांच होनी चाहिए, फराह अली खान के पति के ऊपर भी ड्रग्स मामले की जांच बिठाओ क्योंकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़े गए थे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement