ऋचा चड्ढा के मानहानि नोटिस पर पायल ने कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी, KRK जारी करेंगे बयान

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के मानहानि नोटिस पर पायल घोष ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने बिना शर्त माफी मांग ली है. पायल ने कहा था कि अनुराग संग कई लड़कियां सहज हैं. उनका वो बयान ऋचा चड्ढा संग सही नहीं गया और उन्होंने मानहानि का केस ठोक दिया.

Advertisement
ऋचा चड्ढा और पायल घोष ऋचा चड्ढा और पायल घोष

विद्या

  • मुंबई,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के मानहानि नोटिस पर पायल घोष ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने बिना शर्त माफी मांग ली है. पहले ऐसा बताया गया था कि पायल ने किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी वाली खबरों को अफवाह बता दिया था. वे लगातार अपने बयान पर कायम थीं और अनुराग पर निशाना साध रही थीं. लेकिन अब पायल घोष ने बिना शर्त माफी मांग ली है.

Advertisement

पायल घोष ने ऋचा से मांगी माफी

मालूम हो कि पायल घोष ने जब अनुराग पर यौन शौषण का आरोप लगाया था, उस समय उन्होंने ऋचा का भी जिक्र करते हुए बोला था कि वे उनके साथ भी ये सब कुछ हो चुका है. पायल ने कहा था कि अनुराग संग कई लड़कियां सहज हैं. उनका वो बयान ऋचा चड्ढा संग सही नहीं गया और उन्होंने मानहानि का केस ठोक दिया. वैसे पायल के अलावा फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी इस मुद्दे पर ऋचा पर तंज कसा था. ऐसे में उन्हें भी ऋचा की तरफ से मानहिनि का नोटिस भेजा गया था.

केआरके जारी करेंगे बयान

बताया जा रहा है कि केआरके ने भी अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि वे अब किसी ऋचा चड्ढा पर किसी भी तरह का बयान नहीं देंगे. वहीं इस सिलिसिले में केआरके बहुत जल्द एक बयान भी जारी कर सकते हैं. कोर्ट की तरफ से केआरके को चार हफ्ते का समय दिया गया है. इस मामले में केआरके के अलावा एक न्यूज चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो न्यूज चैनल भी ऋचा को लेकर चलाई गईं सभी क्लिपिंग्स को हटाने वाला है. चैनल को भी अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया है.

Advertisement

अब एक तरफ पायल लगातार अनुराग कश्यप पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी तरफ ऋचा चड्ढा ने उन्हें घेर रखा है. कोर्ट में तो उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. हाल ही में ऋचा ने महिला आयोग पर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि उनकी शिकायत पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था. वहीं पायल ने भी तब तंज कसते हुए कह दिया था कि ऋचा को अनुराग कश्यप पर जरूरत से ज्यादा भरोसा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement