बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के भाई सहज चोपड़ा ने हाल ही में फरीदाबाद में खुद का रेस्त्रां खोला है. इनके लिए एक्ट्रेस ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. बिरयानी, दाल मख्नी, चिकन कबाब और बटर चिकन खाते हुए कि एक्ट्रेस ने कई फोटोज भी शेयर की हैं. साथ में भाई सहज चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं. फोटोज से पता चल रहा है कि परिणीति चोपड़ा फूडी हैं और इन्हें खाना-पीना बहुत पसंद है.
एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "हम बेस्ट पंजाबी खाना खाकर ही बड़े हुए हैं. किसी भी रेस्त्रां का खाना हमें संतुष्ट नहीं करता था. दाल ज्यादा मख्नी नहीं होती थी, बटर चिकन थोड़ा एक्स्ट्रा मीठा होता था, कई बार खाना केवल ऑयली या टेस्टलेस भी होता था. सहज ने कुछ समय पहले ही तय किया कि वह अपनी पसंद का खाना बनाएगा और उस तरह का टेस्ट भी, जिसे हम पंजाबी पसंद करते हैं. स्वादिष्ट खाना, यहां मिलेगा @theolddelhi."
परिणीति चोपड़ा ने आगे लिखा, "तुमने यह मास्टरपीस तैयार किया, इसके लिए मुझे तुमपर बहुत गर्व है. मुझे लगता है कि शायद मास्टरपीस शब्द इ,सके टेस्ट के आगे छोटा है. मैंने आजतक इतना शानदार खाना नहीं खाया. दाल मुंह में घुल जाती है, बिरयानी परफेक्ट स्पाइसी है. पनीर इतना मुलायम है कि आपको चबाने की जरूरत ही नहीं. मेरे परिवार को सबसे ज्यादा नॉन-वेज कबाब और चिकन पसंद आया है. हमने तीन दिन तक और कुछ खाया ही नहीं है. मैं थोड़ा इमोशनल हो रही हूं."
कैसे एक्टर बनीं Parineeti Chopra? बोलीं- लंदन में नौकरी नहीं मिली तो मुंबई आ गई
परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह जल्द ही अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोनम ईरानी के साथ फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ परिणीति 'ऐनिमल' में दिकाई देंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना टीवी डेब्यू किया है. वह करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'हुनरबाज' में बतौर जज नजर आ रही हैं.
aajtak.in