'तुम्हें नहीं पिलाई तो बुरा लगा?' हेटर्स को परेश रावल का जवाब, यूरिन ट्रीटमेंट पर हुए थे ट्रोल

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुलासा किया था कि पैर का फ्रैक्चर ठीक करने के लिए उन्होंने खुद का यूरिन पिया था. परेश को इस स्टेटमेंट के लिए कॉलआउट किया गया था. अब एक्टर ने अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. जानें क्या है परेश रावल का पक्ष.

Advertisement
परेश रावल ने हेटर्स को दिया जवाब (Photo: Instagram @ipareshrawal) परेश रावल ने हेटर्स को दिया जवाब (Photo: Instagram @ipareshrawal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

दिग्गज एक्टर परेश रावल ने बीते दिनों दावा किया था कि पैर के फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए उन्होंने खुद का यूरिन पिया था. उनके इस बयान पर बवाल मच गया था. यूजर्स ही नहीं कई सेलेब्स ने भी परेश की ऐसा बयान देने पर आलोचना की थी. अब हेटर्स को एक्टर ने जवाब दिया है. 

परेश ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा- मैंने उन्हें पेशाब पीने का तो ऑफर नहीं दिया था ना? या फिर उन्हें इस बात से दिक्कत है कि मैंने उन्हें पेशाब पीने के लिए नहीं पूछा? क्या उन्हें ऐसा लग रहा है, 'यार ये अकेले पी गया और हमको नहीं दिया? ये मेरी जिंदगी की वो घटना है जो 40 साल पहले हुई थी. मैंने वो बोल दिया, तो इसमें क्या हो गया? लोग छोटी-सी बात का बतंगड़ बना देते हैं. उन्हें उनका मजा करने दो.

Advertisement

परेश से पूछा गया कि उनका इंटरव्यू देखने के बाद क्या पेशाब पीने से जिनको फायदा हुआ, उन्होंने उनसे संपर्क किया था? इस पर एक्टर ने कहा- बहुत सारे लोगों ने किया है. लेकिन मैं उन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहता.

परेश ने क्यों पिया था खुद का यूरिन?
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था. तुरंत उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परेश डर गए थे. उन्हें लगा उनका करियर खत्म हो जाएगा. फिर दिवंगत एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन उनसे मिलने अस्पताल में आए थे.

उन्होंने सुझाव दिया कि खुद का पेशाब पीने से वो जल्दी इस दर्द से बाहर निकल पाएंगे. उनके मुताबिक, सभी फाइटर्स ऐसा ही करते हैं. परेश ने बताया था कि वो यूरिन को बीयर की तरह पीते थे. उन्होंने 15 दिनों तक ये रूटीन फॉलो किया था. इसके बाद आई उनकी एक्स-रे रिपोर्ट ने डॉक्टर्स को हैरान कर दिया था. उनके जख्म भर चुके थे. एक्टर की ढाई महीने में नॉर्मल होने वाली इंजरी डेढ़ महीने में ठीक हो गई थी.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर, परेश की अपकमिंग फिल्म हॉरर कॉमेडी भूत बंगला है. इसमें परेश के साथ अक्षय कुमार और तब्बू भी नजर आएंगे. उनकी हेरा फेरी 3 भी पाइपलाइन में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement