'मैं एक इंसान हूं, बुरा लगा', संघर्ष के दिनों में अपमानित होने पर छलका Pankaj Tripathi का दर्द

इंडियन टेलीविजन होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी अपने संघर्ष के दिनों को याद करते दिखे. इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि 'वास्तव में कुछ लोगों ने उन्हें अपमानित किया है, लेकिन उन्हें ये याद नहीं है.' पंकज त्रिपाठी की बातों से साफ है कि उनके लिये उनका एक्टिंग सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है. 

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • पंकज त्रिपाठी का छलका दर्द
  • अपमानित करके भूल जाते थे लोग
  • आसान नहीं है कालीन भईया का फिल्मी सफर

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के चंद बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. किरदार कैसा भी हो वो अपनी एक्टिंग से उसमें जान डाल ही देते हैं. पिछले कुछ सालों में पंकज ने तरह-तरह के रोल करके फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. आलम ये है कि अब वो जिस फिल्म में होते हैं उसके हिट होने की गारंटी होती है. हांलाकि, आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने बहुत संघर्ष भी किया है. इसका जिक्र उन्होंने हाल ही में दिये इंटरव्यू में किया है. 

Advertisement

जब पंकज त्रिपाठी को सहना पड़ा अपमान
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी अपने संघर्ष के दिनों को याद करते दिखे. इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि 'वास्तव में कुछ लोगों ने मुझे अपमानित किया है, लेकिन उन्हें ये याद नहीं है.' पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'वो जब मुझसे मिलते हैं, तो ये भूल चुके होते हैं कि उन्होंने मुझसे कुछ कहा था.' पंकज त्रिपाठी की बातें सुनने के बाद सिद्धार्थ कन्नन ने उनसे पूछा क्या वो लोगों का ऐसा बर्ताव देख कर दुखी होते हैं. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा हां, क्यों नहीं. 

Ankita-Vicky Wedding: अंकिता लोखंडे के हाथों में लगी पिया विक्की जैन के नाम की मेहंदी, इस दिन लेंगी सात फेरे

पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'आखिरकार मैं एक इंसान हूं. मुझे बुरा क्यों नहीं लगेगा? मुझे भी गुस्सा आता था, पर मैं इन सारी चीजों को भूलने की कोशिश करता हूं. क्योंकि मन में बुराई रखने से मेरा ही नुकसान है. इसलिये मैं आगे बढ़ता चला गया.' पंकज त्रिपाठी की बातों से साफ है कि उनके लिये उनका एक्टिंग सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है. 

Advertisement

छोटे शहर से मुंबई तक का सफर
पंकज त्रिपाठी बिहार के रहने वाले हैं, जिन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में पहचान बनाने के लिये कई सालों तक संघर्ष किया. सालों बाद उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने का मौका मिला और उन्होंने स्क्रीन पर सबका ध्यान खींचा. पंकज त्रिपाठी को 'मिर्जापुर' के 'कालीन भईया' के रोल में भी खूब प्यार मिला. 

BB15: 'हर चीज करण कुंद्रा पर मत डालो', कह कर फराह खान ने ली प्रतीक की क्लास, फैंस हुए अपसेट

अगर पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही हमें स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में पीआर मान सिंह के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में भी अहम रोल निभाने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement