पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनीता आयुब का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान से फ्लर्ट करती दिख रही हैं. ये वीडियो तब का है जब इमरान खान काफी यंग थे. सोशल मीडिया पर ये थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इमरान संग फ्लर्ट
ये वीडियो पॉपुलर पाकिस्तानी टॉक शो येस सर नो सर का है. जिसे मोइन अख्तर होस्ट कर रहे हैं. वीडियो में अनीता और इमरान साथ बैठे हैं. इस दौरान अनीता कहती हैं कि उन्हें क्रिकेट में कोई दिलस्चपी नहीं है. अनीता के इस जवाब पर होस्ट मोइन कहते हैं कि इमरान खान आपके साथ बैठे हैं और आपको क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है? इसके बाद अनीता मुस्कुराते हुए बोलीं- मैंने क्रिकेट में दिलचस्पी ना होने की बात कही क्रिकेटर में नहीं.
जल्द रिलीज होगी भोजपुरी इतिहास की पहली एडवेंचर थ्रिलर फिल्म शिकारी
अनीता की इस बात को सुन इमरान खान भी ब्लश करते नजर आए. पिछले दिनों इमरान खान और रेखा को जोड़ते हुए एक पुराना आर्टिकल भी वायरल हुआ था. इस आर्टिकल के मुताबिक, रेखा और इमरान शादी करने वाले थे. रेखा की मां को ये रिश्ता पसंद था और उन्होंने ज्योतिषी को कुंडली भी दिखाई थी.
पिता के निधन के बाद हिना खान को आया था प्रियंका चोपड़ा का मैसेज, बोलीं- दिल छू लिया
इमरान और रेखा की डेटिंग की खबर में कितनी सच्चाई थी ये तो वे दोनों ही जानते होंगे, लेकिन यादों के पिटारों से फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स से जुड़ी बातों से रूबरू होने का मौका जरूर मिल जाता है.
aajtak.in