नोरा फतेही अपने काम को लेकर बहुत सीरियस रहती हैं. वे कई बार अपने सेट पर जख्मी होने के बावजूद भी काम करती नजर आईं हैं. अब ताजा उदाहरण उनके नए म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' का है. गुरु रंधावा ने गाने के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को स्ट्रेचर पर ले जाते देखा जा सकता है.
इस कारण नोरा को पड़ी स्ट्रेचर की जरूरत
वीडियो में नोरा मर्मेड के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. अपने इस ड्रेस के चलते नोरा मूवमेंट नहीं कर पा रही थीं, जिस कारण उन्हें स्ट्रेचर पर उठाना पड़ा. एक्ट्रेस को स्ट्रेचर से उठाकर नाव से नीचे पानी तक लाया गया. गुरु रंधावा ने इस वीडियो को शेयर कर इसे घर पा ना आजमाने की सलाह दी है. वीडियो में क्रू मेंबर्स के साथ गुरु भी स्ट्रेचर को उठाते नजर आए. नोरा भी थोड़ी डरी हुई नजर आईं.
इस वीडियो से पहले गुरु रंधावा ने नोरा के साथ अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो से कुछ फोटोज शेयर की थीं. इनमें नोरा पानी में बैठीं और गुरु उन्हें निहारते नजर आ रहे थे. गाने का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इनमें ब्लॉन्ड हेयर और मर्मेड कॉस्ट्यूम पहनी नोरा बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं.
लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई, Balika Vadhu की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया
गुरु संग अफेयर की थी चर्चा
कुछ समय पहले दोनों की कुछ और भी फोटोज वायरल हुई थीं. दोनों गोवा में समंदर किनारे टहलते नजर आए थे. फैंस उन्हें साथ देखकर उनके अफेयर की कयास लगा रहे थे. हालांकि अब ये बात साफ हो गई है कि दोनों स्टार्स 'डांस मेरी रानी' वीडियो शूट के लिए गोवा में साथ हैं. नोरा और गुरु रंधावा ने पहले भी 'नाच मेरी रानी' वीडियो में साथ काम किया है.
aajtak.in