नेहा ने मनाया 'पति परमेश्वर' रोहनप्रीत का जन्मदिन, सामने आया Video

इस वीडियो में रोहनप्रीत 3 केक काटते नजर आ रहे हैं. केक पर उनका नाम रोहू लिखा हुआ है. नेहा, रोहनप्रीत को हाथ पकड़कर केक कटवाती और किस करती दिखाई दे रही हैं. वहीं साथ में रोहन की फैमिली भी नजर आ रही है. ये वीडियोज नेहा और रोहनप्रीत के घर के सेलिब्रेशन के हैं.

Advertisement
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

नेहा कक्कड़ , पति रोहनप्रीत के साथ शादीशुदा जिंदगी को खुशी से बिता रही हैं. वह हाल ही में दुबई हनीमून से लौटी हैं. शादी के बाद नेहा के पति रोहंप्रेट ने सिंगर संग पहला बर्थडे मनाया. 1 दिसंबर को रोहनप्रीत ने नेहा संग अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया. आधी रात को हुए इस सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो में रोहनप्रीत 3 केक काटते नजर आ रहे हैं. केक पर उनका नाम रोहू लिखा हुआ है. नेहा, रोहनप्रीत को हाथ पकड़कर केक कटवाती और किस करती दिखाई दे रही हैं. वहीं साथ में रोहन की फैमिली भी नजर आ रही है. ये वीडियोज नेहा और रोहनप्रीत के घर के सेलिब्रेशन के हैं.

बता दें कि सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत की शादी को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. दोनों की काफी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. अब ये जोड़ी शादी के बाद पहली बार टेलीविजन पर नजर आने वाली है. नेहा और रोहनप्रीत सुपरहिट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में शिरकत करने वाले हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

नेहा कक्कड़ ने पिछले दिनों रोहनप्रीत के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत की हाथों में एक कप था, जिसमें द कपिल शर्मा शो का लोगो देखा जा सकता था. सिंगर ने अपने पति को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया था कि वह उनके साथ जल्द ही इस सुपरहिट कॉमेडी शो में शिरकत करने वाली है.

Advertisement

म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी मुलाकात

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी से लेकर हनीमून तक के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. नेहा हाल ही में काम पर वापस लौटी हैं. उनकी शादी के चर्चे खूब हुए थे. नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात 'नेहू दा व्याह' वीडियो के शूट के दौरान हुई थी, गाना पूरा होते ही दोनों ने शादी कर ली. रोहनप्रीत, नेहा को देखते ही दिल दे बैठे थे. वहीं नेहा उनके व्यवहार से काफी इम्प्रेस थीं. अब दोनों साथ में खुशी से रह रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement