Fabulous Lives of Bollywood Wives में नीलम कोठारी ने करवाया था बोटॉक्स, बोलीं- What's the big deal

कुछ लोगों ने शो में नीलम द्वारा बोटॉक्स ट्रीटमेंट को नॉर्मलाइज करने और प्रमोट किए जाने की आलोचना की थी. वहीं कुछ ने नीलम की ईमानदारी को सराहा था. अब नीलम ने पिंकव‍िला संग बातचीत में इसपर बात की है.

Advertisement
नीलम कोठारी नीलम कोठारी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • बोटॉक्स करवाने पर क्या है नीलम की राय
  • नेटफ्ल‍िक्स सीरीज में नजर आई थीं एक्ट्रेस

साल 2020 में नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives काफी चर्चा में थी. इस शो में महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे के अलावा नीलम कोठारी नजर आई थीं. शो के एक एप‍िसोड में नीलम ने बोटॉक्स शॉट लेने और अपनी एक झलक दिखाई थी. रील लाइफ में तो नीलम ने बोटॉक्स कराने की बात खुलेआम स्वीकार कर ली, अब रियल लाइफ में भी नीलम ने बोटॉक्स की बात को ओपनली एक्सेप्ट किया है. 

Advertisement

कुछ लोगों ने शो में नीलम द्वारा बोटॉक्स ट्रीटमेंट को नॉर्मलाइज करने और प्रमोट किए जाने की आलोचना की थी. वहीं कुछ ने नीलम की ईमानदारी को सराहा था. अब नीलम ने पिंकव‍िला संग बातचीत में इसपर बात की है. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है लोग बोटॉक्स और दूसरे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का बतंगड़ बना देते हैं, और मुझे लगता है 'What's the big deal?' एक समय आपकी भी उम्र हो जाएगी और आप खुद को सुंदर दिखाने और अच्छा महसूस करने के लिए ये सब चीजें करेंगे.'

'Catwoman' Zoe Kravitz ने करवाया बेडरूम फोटोशूट, 'Batman' Robert Pattinson संग दिखी स्टीमी केमिस्ट्री

क्रू मेंबर से नीलम ने कही थी ये बात   

'मैंने बस क्रू को ये बात बताई कि सुनो मैं कैमरा फेस करने वाली हूं और मैं ये (बोटॉक्स) करने वाली हूं, तुम इसे शूट कर लेना. और बस उन्होंने उस मौके का इस्तेमाल किया.' नीलम ने आगे बताया कि उन्हें इसमें छ‍िपाने जैसे कोई बात नजर नहीं आई. 'कभी कभी मैं मह‍िलाओं को देखती हूं और सोचती हूं O My God, इस उम्र में यह इतनी अच्छी लग रही है. काश मुझे पता होता कि इसके लिए वो क्या करती है. किसके पास जाती है, वो क्या करवाती है.'

Advertisement

Salman Khan संग वायरल वेडिंग फोटो पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

Fabulous Lives of Bollywood Wives नीलम कोठारी का बड़ा कमबैक था. साल 2002 में फिल्म कसम में नजर आने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. फिर 2020 में Fabulous Lives of Bollywood Wives से उन्होंने वापसी की. यह सीरीज नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज की गई थी.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement