बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को उनके फोन पूछताछ के बाद सीज कर लिए. रिपोर्ट के मुताबिक उनसे एक बड़ी गलती ये हो गई कि NCB उनके दस्तखत लेना भूल गई.
रिपोर्ट के मुताबिक NCB के अधिकारी फोन जब्त करने और पूछताछ के दौरान सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के सिग्नेचर लेना भूल गए. पूछताछ के दो दिन बात एनसीबी अधिकारी सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के घर पहुंचे ताकि उनके दस्तखत लिए जा सकें.
रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान अपने घर पर नहीं मिलीं और NCB अधिकारियों को उनके घर पर मिले एक स्टाफ मेंबर के दस्तखत लेने पड़े. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के ड्रग एंगल में NCB ने शनिवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किए थे.
कुल 20 लोग हुए गिरफ्तार
एनसीबी के धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद की भी बीते दिनों गिरफ्तारी कर ली है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब तक कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की है. सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के जोनल ऑफिस पर पूछताछ की गई थी और दीपिका पादुकोण के साथ कोलाबा के गेस्ट हाउस पर पूछताछ हुई थी.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in