आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को बेची गई थी ड्रग्स! NCB का दावा कोर्ट में खारिज

एनसीबी का दावा अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. बता दें कि इसी तर्ज पर आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को भी बेल मिली थी. आर्यन खान के पास से कोई भी ड्रग्स नहीं बरामद किया गया था. अब रामदास हरिजन को भी बेल मिल गई है.

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

विद्या

  • मुंबई,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • आर्यन खान ड्रग्स केस में मिली 16वीं बेल
  • रामदास हरिजन को पेडलर साबित नहीं कर पाई NCB

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट ड्रग्स केस में एनसीबी का दावा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. NDPS एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि NCB ने सप्लायर रामदास हरिजन पर जो ड्रग्स तस्करी के आरोप लगाए थे वे अभी तक कोई भी मजबूत साक्ष्य रामदास के खिलाफ नहीं ला सके हैं. इस हिसाब से एनसीबी का दावा अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. बता दें कि इसी तर्ज पर आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को भी बेल मिली थी. आर्यन खान के पास से कोई भी ड्रग्स नहीं बरामद किया गया था. अब रामदास हरिजन को भी बेल मिल गई है. इसी के साथ एनसीबी का वो दावा भी कमजोर पड़ गया है जिसमें कहा गया था कि आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स बेची गई थी.

Advertisement

कोर्ट ने कहा एनसीबी का दावा कमजोर 

स्पेशल कोर्ट के मुताबिक NDPS Act के सेक्शन 67 की मानें तो रामदास के खिलाफ कोई भी ऐसा एविडेंस नहीं मिला है जिससे ये साबित हो पाए कि वे एक ड्रग डीलर हैं. उनके पास से महज 62 ग्राम चरस मिली है. इसकी मात्रा इतनी कम है कि इसे नॉन कॉमर्शियल कैटेगरी में गिना जाएगा. साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिल पाया है कि रामदास ने ही अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स बेचे थे. हालांकि अरबाज मर्चेंट ने अपने स्टेटमेंट में ये कहा था कि उन्हें हरिजन रामदास से ही ड्रग्स मिले हैं.

 

रामदास को बेल देते वक्त भी जज वीवी पाटिल ने इस बात का जिक्र किया कि उनके खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं जिसके तहत उन्हें एक ड्रग पेडलर कहा जा सके. ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि एनसीबी को कोई ऐसा सबूत तो देना ही पड़ेगा जिससे ये साबित हो सके कि रामदास एक पेडलर है और इस केस के पीछे का साजिशकर्ता भी है. 

Advertisement

कौन है वो पाकिस्तानी स्टार, जिसने कहा, औरत मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें

बेल पाने वाले 16वें शख्स बने रामदास

जज पाटिल ने अपना डिसिजन सुनाते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा कि रामदास मुंबई का पर्मानेंट रेसिडेंट है और इससे पहले उसका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. जिस तरह से बाकी आरोपियों को बेल मिली थी उसी प्रक्रिया के साथ रामदास को भी बेल मिल गई. वे इस क्रूज ड्रग्स केस में बेल पाने वाले 16वें शख्स बन गए हैं.
 

और पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement