पत्नी आलिया संग नवाज की हुई सुलह, कहा- 'बच्चे हम दोनों की प्राथमिकता'

पिछले कुछ समय में पत्नी आलिया संग नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते ठीक नहीं रहे. नौबत यहां तक आ गई थी कि आलिया ने नवाज को डिवोर्स पेपर भेज दिए थे मगर एक्टर ने उसका जवाब नहीं दिया. अब दोनों के बीच फिर से सुलह हो गई है.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना देने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. पत्नी आलिया संग उनके रिश्ते ठीक नहीं रहे. नौबत यहां तक आ गई थी कि आलिया ने नवाज को डिवोर्स पेपर भेज दिए थे मगर एक्टर ने उसका जवाब नहीं दिया. बाद में हालांकि जब आलिया की तबीयत बिगड़ी तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनका और बच्चों का खूब अच्छी तरह से ख्याल रखा. इसके बाद आलिया को भी एहसास हुआ कि अपने बच्चों के लिए दोनों का साथ रहना ही उचित है. अब नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस रिश्ते के बारे में बातें की हैं.  

Advertisement

बच्चे हमारी प्राथमिकता-

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि- मैं आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता हूं. नाही में किसी के बारे में बुरा बोलना पसंद करता हूं. मैं अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी नहीं होने देता हूं. वो अभी भी मेरे बच्चों की मां है और हम लोगों ने एक दशक साथ में बिताया है. मैं हमेशा उसका सपोर्ट करता रहूंगा. मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनका ख्याल रखूं. भले ही मेरे और आलिया के बीच कई सारी बातों को लेकर असहमति है मगर बावजूद इसके हमारी पहली प्राथमिकता बच्चे ही हैं. रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं. मगर उसका असर हमारे बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए. 

 

नवाज ने कहा कि इंसानियत ही सबकुछ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि- इंसानियत ही सबकुछ है. पहले अच्छे इंसान बनो. हम लोग पहले ही इतना संघर्ष देख चुके हैं. अगर ये महामारी का दौर आपको नहीं सुधार सका तो फिर कोई नहीं सुधार पाएगा. मैं अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. बता दें कि नवाज अपने दोनों बच्चों शोरा और यानी से बहुत प्यार करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी लखनऊ में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement